P Chidambaram Health: कांग्रेस ने दावा किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान आज पुलिस ने धक्का दिया, इसकी वजह से उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया. कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.’’
उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है.’’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?’’
क्या बोले चिदंबरम?
वहीं पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ट्वीट कर कहा, ''जब तीन बड़े और हठ्ठा-कठ्ठे पुलिस वाले आप से टकराते हैं, तो आप भाग्यशाली होते हैं कि आप हेयरलाइन क्रैक से बच जाते हैं! डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में दरार है, तो वह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा. मैं ठीक हूं और मैं कल अपने काम पर रहूंगा.''
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने पेश हुए. इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली समेत पूरे देश में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के मार्च और ‘सत्याग्रह’ को देखते हुए पुलिस ने ‘24 अकबर रोड’ (कांग्रेस मुख्यालय) जाने वाले कई रास्तों पर अवरोधक लगा दिए थे और इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी थी.
कांग्रेस के अनुसार गहलोत, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता हरीश रावत, जयराम रमेश और कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. बाद में प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड थाने पहुंचकर हिरासत में लिए गए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
Ranchi Violent Protest: जांच में सामने आया ‘वासेपुर गैंग’ कनेक्शन, व्हाट्सएप एडमिन की तलाश में पुलिस