CAA पर अमित शाह के बयान पर चिदंबरम का पलटवार, कही ये बड़ी बात
CAA पर अमित शाह के बयान पर चिदंबरम का पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू हुए अब काफी वक्त हो गयचा लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में इस कानून का लगातार विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारी कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो-टूक शब्दों में कह दिया है कि किसी भी सूरत में सीएए वापस नहीं होगा.
अब अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अमित शाह के इस बयान पर पलटवार किया है. पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा,''CAA पर बहस करने के लिए गृह मंत्री ने विपक्ष को चुनौती दी है. क्या विपक्ष, न्यायविद, शिक्षाविद, लेखक, कलाकार, छात्र और युवा 12 दिसंबर से ऐसा नहीं कर रहे हैं?''
HM has dared the Opposition to debate CAA. Is that not what the Opposition, jurists, academics, writers, artists, students and youth have been doing since Dec 12?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 21, 2020
शशि थरूर ने साधा निशाना
कांग्रेस के एक और बड़े नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने 'टुकड़े-टुकड़े गिरोह' वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा,'' टुकड़े-टुकड़े गैंग का वजूद है। वे सरकार चला रहे हैं और देश को बांट रहे हैं.'' बता दें कि आरटीआई ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले ने पिछले साल 26 दिसंबर को सूचना के अधिकार के तहत गृह मंत्रालय से पूछा था कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' कौन है। साकेत ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके सवाल का जवाब दे दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''गृह मंत्रालय को टुकड़े-टुकड़े गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है.''
बता दें कि मनंगलवार को लखनऊ में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित हुए अमित शाह ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से यह घोषणा करता हूं कि जिसे सीएए का विरोध करना है, करते रहे, ये सिटीजन बिल किसी भी कीमत पर अब वापस नहीं होगा.