चेन्नई: तमिलनाडु में एक शादी के निमंत्रण ने काफी हलचल मचा दी है, जिसमें दुलहन का नाम पी ममता बनर्जी और दूल्हे का नाम ए एम सोशलिज्म लिखा गया है. यह निमंत्रण पत्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के तमिल मुखपत्र जन शक्ति में सोमवार को प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद से ही यह लोगों की चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.
कांग्रेस के एक नेता की पौत्री है दुल्हन
बता दें कि निमंत्रण पत्र में दूल्हे के बड़े भाइयों के रूप में ए एम कम्युनिज्म और ए एम लेनिनिज्म के नामों का भी उल्लेख किया गया है. भाकपा सूत्रों ने कहा कि ए एम सोशलिज्म पार्टी के सलेम सचिव ए मोहन उर्फ स्टालिन मोहन का पुत्र है, जबकि दुलहन कांग्रेस के एक नेता की पौत्री है, जिन्होंने अपनी उसका नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर रखा था.
पोते का नाम मार्क्सिज्म है
पनमारथुपट्टी शहर के पार्षद मोहन ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी भविष्य की पीढ़ियां साम्यवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाएं. मोहन ने कहा कि उनके पोते का नाम मार्क्सिज्म है. मोहन ने कहा कि यदि परिवार में किसी लड़की का जन्म होता है तो उसका नाम क्यूबाइज्म रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
फिल्मकार आयशा सुल्तान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, कहा- लक्षद्वीप को लेकर जारी रखूंगी संघर्ष