कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी से सस्पेंड, पीएसी की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली: केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा आप की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिए गए हैं. आज शाम हुई पीएसी की बैठक में यह फैसला किया गया.
पार्टी के एक प्रवक्ता केजरीवाल के घर हुई इस बैठक के बाहर आए और फैसले की जानकारी दी. कपिल मिश्रा ने कल केजरीवाल पर 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था. आज भी वो आरोप पर कायम रहे.
ऐसे कुकर्म करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करता है- मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साढ़ू के बारे में जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "ये देखकर दुख होता है कि इंसानियत पूरी तरह मर गयी है. जिस व्यक्ति की आज सुबह मौत हुई, जिसकी चिता में आज ही आग लगायी गई. उनकी चिता में आग लगने के दो घंटे बाद कपिल मिश्रा उनके बारे में अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. थोड़ी सी तो इंसानियत रखें. जिस व्यक्ति की आज सुबह मौत हुई उसके बारे में आप कुछ भी बोले जा रहे हो ? ऐसे कुकर्म करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करता है.''
केजरीवाल की पत्नी का भी कपिल मिश्रा पर हमला कपिल मिश्रा के आरोप पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सुनीता केजरीवाल ने लिखा, ”मेरे जीजा का निधन हो गया है. ये बेवकूफ आदमी बिना दिमाग के लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहा है.”
आज फिर केजरीवाल पर बरसे कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कल कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के किसी रिश्तेदार की जमीन सौदे के लिए केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए. आज उन्होंने ने बताया कि ये रिश्तेदार कोई और नहीं बल्कि केजरीवाल के साढ़ू हैं.
केजरीवाल से कब मिलने गया सीबीआई को बताऊंगा कपिल मिश्रा ने कहा, ''संजय सिंह ने आज मुझसे कुछ सवाल पूछे हैं. मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा. कब और कितने बजे सीएम केजरीवाल के घर गए थे? सीबीआई से मुझे मंगलवार सुबह 11.30 बजे का टाइम मिला है. कब और कितने बजे सीएम हाउस गया. ये बताने से जांच पर असर पड़ सकता है. इसलिए इसकी सारी डिटेल सील बंद लिफाफे में सीबीआई को सौंप दूंगा.''
केजरीवाल के साढ़ू की जमीन के लिए हुई 50 करोड़ की डील कपिल मिश्रा ने कहा, ''संजय सिंह ने पूछा केजरीवाल के रिश्तेदार का नाम बताएं? सत्येंद्र जैन ने मुझे खुद बताया कि छतरपुर में एक सात एकड़ के फॉर्म के लिए और पीडब्लूडी विभाग के दस करोड़ के फर्जी बिलों को सही साबित करने का काम सत्येंद्र जैन ने किया. अरविंद के साढू लगते हैं, बंसल परिवार की संस्थाएं हैं उनके लिए किया.''
मैं कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा कपिल मिश्रा ने कहा, ''संजय सिंह ने मोदी का एजेंट होने का आरोप लगाया? मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. मोदी की नीतियों के खिलाफ मैंने हमेशा आवाज उठाई. मोदी के खिलाफ अगर कोई बीजेपी के खिलाफ अगर कोई एक आदमी बोला है तो वो कपिल मिश्रा है. जो भी आपके खिलाफ बोलता है चाहें वो पत्रकार हो, नेता हो आप बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाने लगते हैं. मैं कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं करूंगा.''
पंजाब में संजय सिंह के रिश्तेदारों ने टिकटे के बदले पैसे मांगे संजय सिंह पर पंजाब चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, ''पंजाब में टिकटों के लेन देन के लिए पैसों का इस्तेमाल किया गया. फॉर्म हाउस में दारू, पैसे और लड़की के धंधे किए गए. लोगों ने मुझे अमेरिका से फोन करके बताया कि संजय सिंह के रिश्तेदार टिकटों के लिए अमेरिका में पैसों की डील करते थे.''
कल सीबीआई से मिलकर एफआईआर दर्ज करवाऊंगा कपिल मिश्रा ने कहा, ''कल साढ़े ग्यारह बजे सीबीआई से मिलने से मिलने का टाइम मिला है. जिन सबूतों से जांच प्रभावित होती वो सबूत दे चुका हूं. कल सारे सबूत सीबीआई को सारे सबूत दूंगा और आधिकारिक एफआईआर करवाऊंगा?
चार-पांच लोग मिकल पार्टी से नहीं निकाल सकते कपिल मिश्रा ने कहा, ''मुझे निकालने के लिए आज शाम सात बजे पीएसी की मीटिंग बुलाई गई है. मैं सभी पीएसी के मेंबर्स को चुनौती देता हूं कि मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाएं. कुछ लोग अगर पार्टी से निकालेंगे तो मैं उसे नहीं मानूंगा. कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी कभी नहीं छोड़ेगा."
मैंने जिस केजरीवाल को पूरा ये वो नहीं हैं कपिल मिश्रा ने कहा, ''मैं एक ईमेल आईडी लॉन्च कर रहा हूं, letscleanaap@gmail.com, दुनिया में जो भी वॉलेंटियर हैं, दिल्ली में देश में जो भी कार्यकर्ता हैं और उनके पास इन लोगों के भ्रष्टाचार के सबूत हैं वो दे सकते हैं. मैंने जिस केजरीवाल को जाना है, जिसकी पूजा की वो ये केजरीवाल नहीं हैं.''
केजरीवाल जी कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं कपिल मिश्रा ने कहा, ''कुर्सी केजरीवाल की कमजोरी बन गयी है. मैं बस केजरीवाल से एक बात कहना चाहता हूं केजरीवाल जी कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे उस केजरीवाल कुर्सी छोड़ेंगे या नहीं छोड़ेंगे."
संजय सिंह ने दिया कपिल के आरोपों का जवाब कपिल मिश्रा ने संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ''संजय सिंह के आरोप बिल्किुल निराधार हैं. अगर कपिल मिश्रा इतना बड़ा खुलासा कर रहे हैं तो ये क्यों नहीं बता रहे हैं कि वो सीएम से मिलने कितने बजे गए थे. कपिल मिश्रा बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं, मेरी इस बात का जवाब कपिल मिश्रा ने नहीं दिया.'' संजय सिंह ने कहा, ''कपिल मिश्रा इसी एसीबी पर मोदी और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगा चुके हैं. आज इसी एसीबी के पास वो शिकायत करने गए हैं. मैं एक फिर कह रहा हूं वो बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.'' संजय सिंह ने कहा, 'वो घबरा रहे हैं, हमने तो सिर्फ ये कहा था कि आज शाम सात बजे पीएसी की मीटिंग है. अभी तो पीएसी का निर्णय भी नहीं आया वो घबराहट में ऐसे आरोप लगा रहे हैं.''