PAC का किया गया पुनर्गठन, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी बनाये गए अध्यक्ष
संसद की लोक लेखा समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इस समीति में लोकसभा के 15 और राज्यसभा के 7 सदस्य हैं.
नई दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) का पुनर्गठन किया गया है और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पुनर्गठित लोक लेखा समिति को 24 जुलाई 2019 से प्रभावी माना गया है और इसकी अवधि 30 अप्रैल 2020 को समाप्त होगी.
Lok Sabha Secretariat: Public Accounts Committee (PAC) has been constituted for the term ending on 30 April 2020. Lok Sabha MP Adhir Ranjan Chowdhury (Leader of Congress in LS) has been appointed as the Chairperson of the Committee. pic.twitter.com/i2G1VPTDwl
— ANI (@ANI) July 26, 2019
इस समिति में लोकसभा के 15 सदस्य तथा राज्यसभा के सात सदस्य हैं. लोकसभा सदस्यों में टी आर बालू, सुभाष चंद्र बहेरिया, सुधीर गुप्ता, दर्शना बिक्रम जरदोश, भृतहरि माहताब, अजय मिश्रा, जगदम्बिका पाल, विष्णु दयाल राम, राहुल रमेश शेवाले, राजीव रंजन सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह, जयंत सिन्हा, बी बल्लभानेनी, राम कृपाल यादव शामिल है.
समिति में राज्यसभा से राजीव चंद्रशेखर, एम वी राजीव गौड़ा, नरेश गुजराल, भुवनेश्वर कलीता, सी एम रमेश, सुखेन्दु शेखर राय और भूपेन्द्र यादव शामिल हैं.
क्या सड़क पर भक्ति दिखाना अनाधृकित कब्जा करने का षडयंत्र है? देखिए ये बहस