PAC Report: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प को लेकर लगातार बहस जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की हर मुमकिन कोशिश में जुटा है और सरकार से कड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. इसी बीच संसद में पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) ने अपनी रिपोर्ट पेश की. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी इस कमेटी के अध्यक्ष हैं. इस रिपोर्ट में चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं में कमियों का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौजूद जवानों को कपड़े, राशन और जरूरी उपकरण मुहैया कराए जाने में खामियों का जिक्र है. 


जवानों तक वक्त पर नहीं पहुंच पाता है सामान
दरअसल पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) ने सेना के कुछ मुद्दों को लिया और इन्हें लेकर तमाम जानकारी हासिल की. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर उसे संसद में पेश किया गया. इसके लिए सीएजी रिपोर्ट को भी देखा गया. अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली पीएसी ने इस रिपोर्ट में कहा है कि सेना के लिए जरूरी सामान की खरीद तो होती है, लेकिन सीमा पर तैनात जवानों तक इसके पहुंचने में देरी होती है. खासतौर पर उन जवानों को इससे परेशानी होती है जो हाई एल्टीट्यूड एरिया में तैनात हैं. जहां कई बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहता है.  


क्या बोले अधीर रंजन चौधरी
इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जरूरी सुविधाओं के पहुंचने में देरी के चलते जवानों के स्वास्थ्य और हाईजीन पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि तय वक्त पर जवानों तक जरूरी सामान पहुंचाया जाए. इसके लिए स्टॉक को भी पर्याप्त मात्रा में रखने की जरूरत है. भारतीय सेना को जो राशन मुहैया कराया जाता है उसकी गुणवत्ता की भी लगातार जांच की जानी चाहिए. ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले जवानों के लिए खाने और तमाम चीजों की खास व्यवस्था होनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि किसी भी हाल में सेना के जरूरी सामान की खरीद में देरी नहीं होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें - 'सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं और छोटे मामलों की सुनवाई से बचना चाहिए'- संसद में बोले कानून मंत्री