Viral video: कोरोनाकाल के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिनमें लोगों को खाने की चीजों पर थुकते और गलत तरह से बनाते देखा गया था. साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठी, वहीं कई मामलों में लोगों ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी. 


गंदे तरीके से हो रही टोस्ट की पैकिंग 


हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मजदूरों को टोस्ट फैक्ट्री के अंदर इतना गंदा काम करते देखा गया कि उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप टोस्ट खरीदने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर सामने वीडियो में एक फैक्ट्री के कुछ मजदूर जमीन पर रखे टोस्ट पर अपने गंदे पैरों से छुते और उनको चाटकर पैकिंग करते हुए देखे जा सकते हैं.






जानबूझ कर किया जा रहा गंदा काम


वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं और इसका वीडियो भी किसी से छुपकर नहीं बनाकर खुलेआम बना रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही यूजर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.


यूजर्स कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को GiDda नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे अभी तक तकरीबन 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर फैक्ट्री मजदूरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स इनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है कि अब वह टोस्ट खाना छोड़ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Amit Shah On AIMIM: तेलंगाना में अमित शाह बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती, हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते


Jammu Kashmir News: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा- नाजायज़ तरीके से हटाया गया 370 और 35A, वक्त आएगा जब...