शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील कुमार मोदी को पद्म भूषण और अरिजीत सिंह को पद्म श्री, जानें किसे मिला कौन सा सम्मान
Padma Award 2025: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार के लिए नामों की घोषणा 25 जनवरी, 2025 को कर दी गई है.
![शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील कुमार मोदी को पद्म भूषण और अरिजीत सिंह को पद्म श्री, जानें किसे मिला कौन सा सम्मान Padma Award 2025 Sharda Sinha Padma Vibhushan Sushil Modi Padma Bhushan And Arjit Singh Padma Shri Know Details शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील कुमार मोदी को पद्म भूषण और अरिजीत सिंह को पद्म श्री, जानें किसे मिला कौन सा सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/25/713915d947e643bcc849c634cc83511d1737822270300426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Padma Award 2025 List: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार (25 जनवरी, 2025) को पद्म पुरस्कार 2025 के लिए नामों का ऐलान किया है. लोकगायिका शारदा सिन्हा समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत 13 शख्सियतों को पद्म भूषण और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह समेत 113 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. इस तरह से कुल 139 हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे.
ये सम्मान पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसी 3 कैटगरी में दिया जाता है. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, व्यापार, विज्ञान, इंजीनियरिंग, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में महान कार्य करने वालों को दिया जाता है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का पर्याय है, जिसने अनगिनत जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं."
Congratulations to all the Padma awardees! India is proud to honour and celebrate their extraordinary achievements. Their dedication and perseverance are truly motivating. Each awardee is synonymous with hardwork, passion and innovation, which has positively impacted countless…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2025
किन हस्तियों को मिलेगा पद्म विभूषण?
तेलंगाना के दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी (मेडिकल), जस्टिस (रिटायर्ड) जगदीश सिंह खेहर (सार्वजनिक मामले), कुमुदिनी रजनीकांत लाखिया (कला), लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम (कला), एम. टी. वासुदेवन नायर (मरणोपरांत) (साहित्य और शिक्षा), ओसामु सुजुकी (मरणोपरांत) (व्यापार और उद्योग), शारदा सिन्हा (मरणोपरांत) (कला) के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्म विभूषण दिया जाएगा.
पद्म भूषण पाने वाली हस्तियां
ए सूर्य प्रकाश (साहित्य एवं शिक्षा - पत्रकारिता), अनंत नाग (कला), बिबेक देबरॉय (साहित्य और शिक्षा), जतिन गोस्वामी (कला), जोस चाको पेरियाप्पुरम (मेडिसिन), कैलाश नाथ दीक्षित (अन्य - पुरातत्व), मनोहर जोशी (मरणोपरांत) (सार्वजनिक मामले), नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी (व्यापार और उद्योग), नंदमुरी बालकृष्ण (कला), पी आर श्रीजेश (खेल), पंकज पटेल (व्यापार एवं उद्योग), पंकज उदास (मरणोपरांत) (कला), रामबहादुर राय (साहित्य और शिक्षा- पत्रकारिता), साध्वी ऋतंभरा (सामाजिक कार्य), एस अजित कुमार (कला), शेखर कपूर (कला), शोभना चंद्रकुमार (कला), सुशील कुमार मोदी (मरणोपरांत) (सार्वजनिक मामले) और विनोद धाम (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग) के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
इन गुमनाम हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री
गोवा के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लीबिया लोबो सरदेसाई, पश्चिम बंगाल के 57 वर्षीय ढाक वादक गोकुल चंद्र डे, महिला सशक्तीकरण की मुखर समर्थक 82 वर्षीय सैली होलकर, पक्षियों, जानवरों और पेड़ों पर अद्वितीय शब्दकोश देने वाले वन्यजीव शोधकर्ता एवं मराठी लेखक मारुति भुजंगराव चितमपल्ली (92), जयपुर की 68 वर्षीय भजन गायिका एवं पेरिस के टाउन हॉल में प्रस्तुति देने वाली एकमात्र राजस्थानी महिला बतूल बेगम और पारंपरिक पराई इसई कला को मानकीकृत एवं पुनर्जीवित कर रहीं तमिलनाडु की तालवादक वेलु आसां (58) का नाम भी पद्म श्री पाने वालों की सूची में शामिल है. तोगालु गोम्बेयाता (चमड़े की कठपुतली) का खेल दिखाने वाली भीमव्वा डोड्डाबलप्पा शिल्लेक्यथारा को भी पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
सुरेंद्रनगर परमार में डांगसिया समुदाय से तांगलिया बुनकर लवजीभाई नागजीभाई (64); गरीब कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करने वाली कलबुर्गी की कैंसर रोग विशेषज्ञ विजयलक्ष्मी देशमाने और महाराष्ट्र में 400 हेक्टेयर जंगल का संरक्षण करने वाले चैतराम देवचंद पवार भी उन गुमनाम नायकों में शामिल हैं जिन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. पारंपरिक आदिवासी संगीतकार और ‘सुलूर’ या ‘बस्तर बांसुरी’ के निर्माता पंडी राम मंडावी भी पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं. उत्तराखंड की 91 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता राधा बहन भट्ट भी पद्मश्री पाने वालों की सूची में शामिल हैं.
कुष्ठ रोगियों और दिव्यांगों के लिए काम करने वाले गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सोनी का नाम भी इस सूची में शामिल है. दिमासा लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए अपने जीवन के 60 वर्ष समर्पित करने वाले असम के आदिवासी संगीतकार जोयनाचरण बाथरी, कुवैत से योग अभ्यासी शेखा ए जे अल सबा, नेपाली लोक गायक गंगटोक नरेन गुरुंग और सर्वाइकल कैंसर के लिए दिशानिर्देश बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली नीरजा भटला को भी गुमनाम नायकों की श्रेणी में पद्मश्री दिया गया है.
खेल जगत से पद्म श्री पाने वाली हस्तियां
देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिये चुने गए खिलाड़ियों में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन और पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरा एथलीट हरविंदर सिंह शामिल हैं. पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को भी पद्मश्री से नवाजा जायेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)