Padma Awards 2021: दिवंगत रामविलास पासवान मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित, इन हस्तियों को भी मिला पुरस्कार
Padma Awards 2021: बास्केटबॉल प्लेयर पी अनिता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अनिता 19 साल की उम्र में टीम की कप्तान बनी थीं.
![Padma Awards 2021: दिवंगत रामविलास पासवान मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित, इन हस्तियों को भी मिला पुरस्कार Padma Awards 2021: Late Ram Vilas Paswan was awarded Padma Bhushan posthumously, these celebrities got the award Padma Awards 2021: दिवंगत रामविलास पासवान मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित, इन हस्तियों को भी मिला पुरस्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/9e8434ce013525aa6fae73ad452aa8d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Padma Awards 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस समारोह में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं ओडिशा के मूर्तिकार सुदर्शन साहू को कला के क्षेत्र में उनकी असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण 2021 से सम्मनित किया गया.
बास्केटबॉल प्लेयर पी अनिता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अनिता 19 साल की उम्र में टीम की कप्तान बनी थीं. वे टीम की कप्तान बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी रहीं. इसके अलावा आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उनके परिवारवालों को सौंपा गया. कर्नाटक के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बेल्ले मोनप्पा हेगडे को पद्म विभूषण और पूर्व लोकसभी स्पीकर और 8 बार सांसद रही इंदौर की सुमित्रा महाजन को से सम्मानित किया गया है.
वहीं आज के समारोह की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "कभी-कभी तस्वीरें एक भाषण से ज्यादा बोलती हैं. यहां भारत के परिवर्तन की कहानी है. दिल को छू लेने वाली और अद्भुत."
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त करने पर एमसी मैरी कॉम को बधाई दी है. उन्होंने कू ऐप पर पोस्ट करने हुए कहा, "भारत रत्न के बाद दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त करने पर एमसी मैरी कॉम को हार्दिक बधाई. छह बार की AIBA महिला बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम भारत में महिला बॉक्सिंग का चेहरा हैं."
राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल किया गया है आयोजन
मालूम हो कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में किया गया था. सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में 73 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. जिनमें से कुछ मरणोपरांत भी दिए गए. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया है कि इन पुरस्कारों में चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्म श्री शामिल हैं. इसके अनुसार ये पुरस्कार साल 2020 के लिए दिये गये हैं.
पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, पद्म भूषण उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)