Padma Awards 2024: केंद्र ने गुरुवार (25 जनवरी) को पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की. पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में भारत की पहली महिला महावत पारबती बरुआ का नाम भी शामिल है. ऐसी 34 गुमनाम हस्तियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है. भारत सरकार की ओर से प्रदान किए जाना वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है.


कौन हैं पारबती बरुआ?


हाथियों को नियंत्रित करने वाले महावतों में आमतौर पर पुरुष देखे जाते हैं लेकिन पारबती बरुआ तमाम रूढ़िवादी विचारों को पीछे छोड़ते हुए देश पहली महिला महावत बनीं. वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए उन्होंने मानव-हाथी संघर्ष को कम करने की दिशा में डटकर काम किया. उन्होंने जंगली हाथियों से निपटने और उन्हें पकड़ने के लिए 3 राज्य सरकारों की सहायता की.


पारबती को महावत बनने की कला अपने पिता से मिली थी. उन्होंने 14 साल की उम्र में महावत के गुर सीखना शुरू कर दिया था. चार दशकों से ज्यादा के उनके अथक प्रयासों ने कई जंगली हाथियों के जीवन को बचाने और आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


67 वर्षीय पारबती बरुआ एक एक संपन्न पृष्ठभूमि से आती हैं, इसके बावजूद उन्होंने एक साधारण जीवन जीना चुना और हाथियों की की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.


पद्म पुरस्कार विजेताओं में ये नाम भी शामिल


झारखंड की आदिवासी पर्यावरणविद् चामी मुर्मू, मिजोरम की सामाजिक कार्यकर्ता संगथंकिमा, झुलसे हुए पीड़ितों के लिए काम करने वाली प्लास्टिक सर्जन प्रेमा धनराज, अंतरराष्ट्रीय मल्लखंभ कोच उदय विश्वनाथ देशपांडे को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.


भारत के पहले सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम को विकसित करने वाले यज्दी मानेकशा इटालिया को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.


ये पद्मश्री विजेता समाज में दे रहे विशेष योगदान


विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए काम करने वाले छत्तीसगढ़ के जोगेश्वर यादव, अनाथों और दिव्यांगों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हरियाणा के गुरविंदर सिंह, नवाचार पॉलीबैग विधि के माध्यम से पारंपरिक चावल की किस्मों को संरक्षित करने के लिए काम करने वाले केरल के सत्यनारायण बेलेरी, पर्यावरणविद् और वृक्षारोपण को करीब 5 दशक देने वाले पश्चिम बंगाल के दुखु माझी, जैविक कृषि के लिए काम करने वाली महिला किसान अंडमान और निकोबार की के चेल्लाम्मल और पारंपरिक चिकित्सा करने वाले छत्तीसगढ़ के हेमचंद मांझी को पद्मश्री से नवाजा जाएगा.


इन लोगों के नाम भी पद्मश्री


अरुणाचल प्रदेश की यानुंग जमोह लेगो, कर्नाटक के सोमन्ना, असम के सरबेश्वर बसुमतारी और बिहार से शांति देवी पासवान और शिवन पासवान की जोड़ी को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.


पश्चिम बंगाल के रतन कहार, बिहार के अशोक कुमार विश्वास, केरल के बालकृष्णन सदनम पुथिया वीटिल, आंध्र प्रदेश की उमा माहेश्वरी डी, ओडिशा के गोपीनाथ स्वैन, त्रिपुरा की स्मृति रेखा चकमा, मध्य प्रदेश के ओमप्रकाश शर्मा, केरल के नारायणन ई पी, ओडिशा के भगवत पधान, पश्चिम बंगाल के सनातन रुद्र पाल को सम्मानित किया जाएगा.


तमिलनाडु के बदरप्पन एम, सिक्किम के जॉर्डन लेप्चा, मणिपुर के मचिहान सासा, तेलंगाना के गद्दाम सम्मैय्या, राजस्थान के जानकीलाल, तेलंगाना के दसारी कोंडप्पा, उत्तर प्रदेश के बाबू राम यादव और पश्चिन बंगाल के नेपाल चंद्र सूत्रधार को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 80 सुरक्षाकर्मियों को दिया जाएगा वीरता पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी