Padma Awards: पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन और नामित करने की ऑनलाइन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है. इसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर 2021. अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की जाएगी. गृह मंत्रालय के अनुसार, पद्म पुरस्कार के पोर्टल padmaawards.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है.
इस से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों को लेकर लोगों से अपील की. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "भारत में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं. हमें ज्यादातर ऐसे लोगों के बारे में ज्यादा सुनने या उन्हें देखने का मौका नहीं मिलता है. क्या आप भी ऐसे किन्हीं असाधारण व्यक्तियों के बारे में जानते हैं. आप उन्हें पद्म पुरस्कार के लिए नामित कर सकते हैं. ये प्रक्रिया 15 सितंबर तक की जा सकती है."
पिछले कुछ समय से समाज के गुमनाम नायकों को दिए जा रहे है पद्म पुरस्कार
बता दें कि पद्म पुरस्कार में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. ये देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से हैं. मोदी सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. पिछले कुछ सालों में ऐसे लोगों को इसके लिए चुना जा रहा है जो समाज में असाधारण काम तो करते हैं लेकिन ये अक्सर गुमनामी में ही रहते हैं. ऐसे लोगों को सम्मानित करने की पहल खुद पीएम ने की है.
पिछले कुछ वर्षों में, सरकार ने सैकड़ों गुमनाम नायकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि और समाज में उनके योगदान के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया है. 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.
यह भी पढ़ें