Ghulam Nabi Azad को मिला पद्म अवॉर्ड तो Kapil Sibal ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, फिर हेमंत बिस्वा सरमा ने दी ये प्रतिक्रिया
Padma Awards 2022: केंद्र सरकार ने मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की थी. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
![Ghulam Nabi Azad को मिला पद्म अवॉर्ड तो Kapil Sibal ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, फिर हेमंत बिस्वा सरमा ने दी ये प्रतिक्रिया Padma Bhushan to Ghulam Nabi Azad: Assam CM Himanta Biswa Sarma on Kapil Sibal Tweet Ghulam Nabi Azad को मिला पद्म अवॉर्ड तो Kapil Sibal ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, फिर हेमंत बिस्वा सरमा ने दी ये प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/84b149c44b91edc9fa694527d975ecad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress-G 23 Rebels: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किए जाने की घोषणा को लेकर बुधवार को अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है.
सिब्बल के इसी बयान को ट्विटर पर कोट करते हुए असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मैं गुलाम नबी आजाद को कई सालों से जानता हूं. वह प्रतिष्ठित राजनेता, सज्जन और राष्ट्रवादी हैं. आजाद जी को पद्म भूषण प्रदान करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.''
I've known @ghulamnazad Ji for many years. This is a well-deserved recognition for the distinguished politician, gentleman & a staunch nationalist.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 26, 2022
My gratitude to Adarniya PM Shri @narendramodi ji for the decision to confer Padma Bhushan on Azad ji https://t.co/wYTJKXJrWZ
सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बधाई हो भाईजान. यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है.’’
Ghulam Nabi Azad conferred Padam Bhushan
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 26, 2022
Congratulations bhaijan
Ironic that the Congress doesn’t need his services when the nation recognises his contributions to public life
आजाद और सिब्बल दोनों कांग्रेस के उस ‘जी 23’ का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई दी. बहरहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को आजाद पर कटाक्ष किया.
रमेश ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार किए जाने को लेकर आजाद पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यही सही चीज थी करने के लिए. वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं.’’
Republic Day 2022: राजपथ पर पैदल चलकर लोगों से मिले PM मोदी, 2015 से शुरू की है यह नई परंपरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)