Shah Rasheed Ahmed Quadri: कर्नाटक के बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को 5 अप्रैल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनका आभार जताया. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कादरी ने कहा कि कांग्रेस शासन के पांच वर्षों में उन्हें पद्मश्री नहीं मिला, सोचा कि बीजेपी भी इसे नहीं देगी... 


शाह रशीद अहमद कादरी ने जब अपनी बात पूरी की तो पीएम मोदी उनकी बात पर मुस्कुरा उठे. कादरी ने गुरुवार (6 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि "कल जो मेरे दिल (पीएम मोदी से) की बात थी वो जबान पर आ गई." बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है वो उनको कुछ नहीं देती है के सवाल पर कादरी ने कहा कि "पीएम मोदी ने मेरा पद्म श्री पुरस्कार के लिए सेलेक्शन करके मुझे गलत साबित कर दिया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. इस बार मेरा वोट बीजेपी को ही जाएगा." 


मेरा पूरा घर बीजेपी को वोट देगा- कादरी



उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस का वोटर था लेकिन पीएम मोदी का एहसानअदा करने के लिए मेरा पूरा घर बीजेपी को वोट देगा. शाह रशीद अहमद कादरी ने 500 साल पुरानी बिदरी कला को आगे बढ़ा रहे हैं. 


106 पद्म पुरस्कार दिए गए


बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी. बुधवार (5 मार्च) शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार वितरित किए गए. इससे पहले 22 मार्च को भी यह कार्यक्रम हुआ था. अन्य दूसरे विजेताओं के अलावा, शाह रशीद अहमद कादरी ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किया. 


राष्ट्रपति मुर्मू के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, ''राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के लिए शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री प्रदान किया, जो बिदरी वेयर हस्तशिल्प क्षेत्र के एक मास्टर शिल्पकार है. उन्होंने कई बिदरी वेयर आर्टिकल्स का अविष्कार किया है और सैकड़ों कलाकारों को प्रशिक्षित किया है.''


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: 'कांग्रेस सांसद का निलंबन अपमान, आपने नजरअंदाज किया', मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को पत्र लिख जताया विरोध