नई दिल्ली: रेल मंत्रालय की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक पुस्तिका के कवर पेज के लिए चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी की पेंटिंग को चुना गया है. भुवनेश्वर स्थित पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत 35 साल के श्याम सुंदर नई दिल्ली के अधिकारियों की निगाह में तब आये, जब उन्होंने हाल ही में अंतर रेलवे चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कवर पेज दिखाया था जिसमें महात्मा गांधी ट्रेन के दरवाजे से उतर रहे हैं और लोग उनका अभिवादन कर रहे हैं. पुस्तिका में सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से दर्शाया गया है.
दिल्ली में सोमवार को रेल मंत्री के माध्यम से सम्मानित होने वाले श्याम सुंदर ने बताया, मैं पिछले 10 साल से रेलवे में बतौर चपरासी काम कर रहा हूं. मैंने पहली पेंटिंग बनाकर भेजी जिसमें गांधी जी और भीड़ कैमरे की तरफ देख रहे हैं, इसलिए इसका चयन नहीं हुआ. दूसरी बार में गांधी जी का चेहरा स्पष्ट नहीं आया. लेकिन तीसरी बार में मैंने सही पेंटिंग बनाई. सुंदर भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय से कला एवं शिल्प के स्नातक है.