नई दिल्ली: भारत ने शहीद जवानों के शव से बर्बरता को लेकर पकिस्तान से जवाब मांगा है.आज भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. भारत ने बासित को साफ साफ बता दिया है कि भारत के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तानी सेना के जवान भारतीय सीमा के अंदर घुसे औरहमारे सैनिकों के साथ बर्बरता की.


पाकिस्तान के उच्चायुक्त बासित को बुलाकर भारत ने बर्बरता पर जवाब मांगा. जम्मू-कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो शहीद भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत है कि पाक सेना ने भारतीय सीमा को पार करके इस घटना को अंजाम दिया है.

MEA ने क्या कहा?

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने कहा कि 'पाकिस्तानी सैनिकों के खून के निशान पाए गए हैं, हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि ये खून कहां से आया है. रोज़ा नाला के पास खून के निशान मिले हैं. इसे लेकर हमें कोई संदेह नहीं है. हम साफ कर देना चाहते हैं कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. भारत संदेह के साथ कोई बात नहीं करता. पाकिस्तानी सेना पीओके से भारत में दखिल हुई और वापस पीओके की ओर चली गई.'


हमले पर पाकिस्तान सेना की ओर से आए बयान में कहा गया था कि हमने किसी तरह का कोई हमला नहीं किया है. हम सेना और जवानों की इज्जत करते हैं चाहे वो भारत के ही क्यों ना हों.