नई दिल्ली: पाकिस्तान का एक मिलिट्री हेलीकॉप्टर एलओसी के बेहद करीब देखा गया. हालांकि, कुछ ही देर में वो वापस अपनी सीमा में चला गया. भारतीय सेना ने इसे एलओसी पर एयर-स्पेस का उल्लंघन माना है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पाकिस्ताना सेना का मी-17 (Mi-17) हेलीकॉप्टर एलओसी पर पूंछ सेक्टर के 300 मीटर के दायरे में देखा गया. ये इलाका ठीक उसी गुलपुर चौकी के पास है जहां कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की बैट टीम की कारवाई को नाकाम करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया था.
इस हेलीकॉप्टर का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में हेलीकॉप्टर को देखे जाने के समय ही एलओसी पर फायरिंग की आवाज सुनाई देती है. लेकिन भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर पर किसी तरह की फायरिंग और या एंटी-एयरक्राफ्ट गन चलाए जाने से साफ इंकार किया है. इस हेलीकॉप्टर के ठीक पीछे एक और हेलीकॉप्टर देखा गया. हालांकि, दूसरा हेलीकॉप्टर एलओसी से दूरी पर ही रहा.
पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भी एलओसी पर किसी तरह की कोई कारवाई नहीं की और वापस अपनी सीमा में चला गया.
दरअसल, दोनों देशों के बीच एलओसी पर बनी सहमति के मुताबिक दोनों देशों के सैन्य हेलीकॉप्टर्स एलओसी के एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आने चाहिए. साथ ही लड़ाकू विमान 10 किलोमीटर के दायरे में नहीं आने चाहिए. अगर कोई देश ऐसा करता है तो दूसरे देश को इसकी जानकारी देनी होती है. अगर कोई देश ऐसा नहीं करता है तो उसे मार गिराया जा सकता है. लेकिन भारतीय सेना को सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने आज ऐसा नहीं किया था.