पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल लॉन्च करने के पाकिस्तानी दावे पर उठे सवाल
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हाल ही में पनडुब्बी से जो क्रूज मिसाइल लांच करने का दावा किया था, उसपर सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों से एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना के इस दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया है कि उसके पास अंडर-वॉटर क्रूज मिसाइल लांच करने की क्षमता आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, ये पूरी तरह से एनिमिटेड ग्राफिक्स है.
पाकिस्तानी नौसेना ने जो वीडियो इस लॉन्च के जारी किए हैं, उसको देखकर नेवल एक्सपर्ट ने भी दावा किया है ये कोई ग्राफिक इमेज हैं. क्योंकि जो दो (02) वीडियो लॉन्च और डेस्टिनेशन के जारी किए गए हैं, उसमें दो अलग-अलग रंग दिखाईं दे रहे हैं. ऐसा कैसा हो सकता है कि मिसाइल को लॉन्च करते वक्त रंग कुछ और था और अपने निशाने पर पहुंचने तक उसका रंग ही बदल गया है.
जानकारों के मुताबिक, दुनियाभर की नौसैनिक शक्तियों की निगाहें हमेशा समंदर में लगी रहती हैं कि कौन सा देश कौन सी मिसाइल लॉन्च करने वाला है. ये निगाहें सैटेलाइट से लेकर ह्युमन इंट (यानि HUMAN INTELIGENCE) और इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के जरिए की जाती है. लेकिन पाकिस्तान के इस दावे पर अभी तक किसी भी देश ने कुछ नहीं कहा है कि क्या पाकिस्तान ने समंदर में कोई मिसाइल लॉन्च की है. इसके अलावा पाकिस्तान के समंदर के आसपास हर वक्त एंटी पायरेसी पैट्रोल के लिए अमेरिका और दूसरे नाटो देशों के 100-150 युद्धपोत हमेशा गश्त करते रहते हैं. हैरानी की बात है कि किसी भी युद्धपोत ने पाकिस्तान के समंदर में किसी भी तरह की हरकत नहीं देखी.
जानकारों के मुताबिक, ये दावा पाकिस्तान के साई-ऑप यानि साईक्लोजिक्ल ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसके जरिए वो दुनिया को दिखाना चाहता है कि उसके पास अंडर-वॉटर न्युक्लियर मिसाइल लांच करने की क्षमता आ गई है. क्योंकि हाल ही में ऐसीं रिपोर्ट आईं था कि भारत की परमाणु पनडुब्बी , आईएनएस अरिहंत नौसेना कें जंगी बेड़े में शामिल हो गई है. हालांकि भारत ने इसकी कोई अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. भारतीय नौसेना की परमाणु पनडुब्बी के डरके मारे ही पाकिस्तान ने ये प्रोपेगेंडा लॉन्च किया है.
नेवल एक्सपर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास मात्र तीन सबमेरिन हैं. इन तीनों पनडुब्बियों से परमाणु मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है ही नहीं. ऐसा भी हो सकता है कि हाल ही में चीन की एक परमाणु पनडुब्बी को पाकिस्तान के समंदर में देखा गया था, इसीलिए पाकिस्तान अपने-आप को परमाणु शक्ति दिखाने की नापाक कोशिश कर रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके समंदर में भारतीय नौसेना की सबमेरिन घुस गई थी और उसे पाकिस्तान ने वहां से खदेड़ दिया था. लेकिन भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के इस दावे को भी एक सिरे से खारिज कर दिया था. क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया विंग आईएसपीआर ने जो भारतीय पनडुब्बी के फोटो जारी किए थे, वे पुराने थे और कहीं और के थे.
पाकिस्तान ने हाल ही में चीन से आठ (08) पनडुब्बी लेने का करार किया है. जिनमे से दो को चीन की मदद से कराची में बनाया जायेगा और बाकी छह (06) सीधे चीन से खरीदी जायेंगी.
भारत के पास फिलहाल 15 पनडुब्बी हैं. इन पनडुब्बियों में 13 डीजल पनडुब्बी हैं. एक परमाणु पनड़ुब्बी. आईएनएस चक्र भारत ने रशिया से 2012 में लीज़ पर ले रखी है. इसके अलावा एक स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी, आईएनएस अरिहंत भी भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो चुकी है. साथ ही फ्रांस की मदद से बनी दो पनडुब्बियों, आईएनएस कलवेरी और खंदेरी का सी-ट्रायल चल रहा है.