नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्रियों की बातचीत रद्द होने से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने इसी बौखलाहट में कोई जवाब ना मिलता देख राफेल विवाद को मदुदा लिया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मोदी जनता का ध्यान भटका रहे हैं.
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ''हम भारत में सत्ताधारी लोगों के युद्ध भड़काने की कोशिश को नकारते हैं. सभी जानते हैं कि भारतीय सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ नफरत फैलाने की रणनीति दरअसल पीएम मोदी को बचाने के लिए है. पीएम मोदी पर राफेल डील में इस्तीफा देने का दबाव है, इसलिए भारत सरकार इस बड़े रक्षा सौदे के घोटाले से अपनी जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है.''
इतना ही नहीं चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया. चौधरी ने लिखा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी पाकिस्तान के खिलाफ क्यों जहर उगल रही है. राफेल डील पर अपनी जंग खुद लड़ो.
भारते के फैसले से तहजीब भूले इमरान खान
भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने के बाद तिलमिलाये इमरान खान ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इमरान खान ने कहा है कि शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है, ‘’शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है.’’
पीएम के बारे में अपशब्द अस्वीकार्य: कांग्रेस
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से भारत सरकार के बारे में दिए बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि इमरान वहां की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं और उन्हें भारत की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई अधिकार नहीं है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं. जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले. यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता.’’
भारत ने इसलिए रद्द कर दी विदेश मंत्रियों की वार्ता
पाकिस्तान की तरफ से आतंकी वारदातों और सीमा पर सैनिकों की शहादत के बाद कल विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों की बीच होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया था. भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की 'बर्बर' हत्या और कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का 'महिमामंडन' करने वाले डाक टिकट जारी करने को सुषमा स्वराज और कुरैशी के बीच बैठक रद्द होने का कारण बताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुलाकात रद्द करने को लेकर कहा, ''पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता का कोई मतलब नहीं है. बदले हुए परिदृश्य में, न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात नहीं होगी."