भारत पर ‘बेबी बम’ का खतरा: पुंछ पहुंचे पाकिस्तानी बच्चे का दावा- ‘घुसपैठ करने के लिए भेजा’
पाकिस्तानी साजिश पर बच्चे के इस दावे के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. पाकिस्तान के इस नए पैंतरे से घुसपैठियों के इरादे और पक्के हो गए हैं.
जम्मू: भारत में दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान हर रोज़ नए-नए हथकंडे अपनाता रहता है. अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पहुंचे पाकिस्तानी बच्चे ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने उसे घुसपैठ करने के लिए भेजा है. ये बच्चा कल सीमा पार करके भारत की सीमा में घुसा था.
एक ग्रुप ने भारत में घुसपैठ करने के लिए कहा- बच्चा
दरअसल बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने एलओसी के पास एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ा है. ये बच्चा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय इलाके में घुसा था. सेना ने इस नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया है. पूछताछ में बच्चे ने खुलासा किया है कि इसे आठ लोगों के एक ग्रुप ने भारत में घुसपैठ करने के लिए कहा था.
बॉर्डर पर ठीक नहीं हैं हालात
पाकिस्तानी साजिश पर बच्चे के इस दावे के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. पाकिस्तान के इस नए पैंतरे से घुसपैठियों के इरादे और पक्के हो गए हैं. इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने घुसपैठियों को थर्मल सूट दिए हैं, उसने आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई में कई दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. बॉर्डर पर इन दिनों हालात ठीक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
अरुण शौरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘फर्जी’, कहा- कश्मीर और पाकिस्तान पर मोदी के पास नीति नहीं
यात्रा से पहले अमरनाथ गुफा और बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आप भी देखें
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, PoK से घुसपैठ कर 20 आतंकी कर सकते हैं हमला: सूत्र