'बस 40 हजार, कम से कम 4 लाख तो लो...', बेटे पर FIR होने से बचाने के लिए भारतीय पिता ने पाकिस्तानी को दिया ऐसा ऑफर?
शख्स ने बेटे से बात करवाने के लिए कहा तो पाकिस्तानी किसी से बात करवाता है, जो कॉल पर रो रहा था. फिर स्कैमर कहता है कि अगर आप चाहते हैं कि बेटे पर एफआईआर न हो तो आप कुछ सेवा कर दो.
एक पाकिस्तानी और भारतीय पिता की ऑडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है. ऑडियो में पाकिस्तानी मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर बेटे को छोड़ने के लिए पिता से 40 हजार रुपये की मांग कर रहा है, लेकिन पिता उसे 4 लाख रुपये का ऑफर देते हैं. दोनों की बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन रिलीज किया है.
ऑडियो में पैसे की मांग कर रहा पाकिस्तानी शख्स एक स्कैमर है, पुलिसवाला बनकर वह एक इंडियन को फोन करके उनके बेटे को छोड़ने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगता है. पाकिस्तानी ने पुलिसवाले से कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने एक लड़की का रेप कर दिया है और अब उसको छोड़ने के लिए 40 हजार रुपये दो.
वॉटसऐप कॉल में पाकिस्तानी कहता है- हैलो, नरेश बात कर रहे हो? सर, मैं मुंबई पुलिस लाइन से बात कर रहा हूं. ये आयुष कौन है? भारतीय शख्स ने बताया कि आयुष उनका बेटा है तो पाकिस्तानी स्कैमर उनसे पूछता है, 'आपका बेटा अभी कहां पर है. आपको कुछ मालूम नहीं कि आपके बेटे ने क्या किया है. आपके बेटे और उसके तीन दोस्तों ने एक लड़की का रेप किया है. अब लड़की हॉस्पिटल में है और उसकी डेथ होने वाली है. आपका बेटा अरेस्ट हो चुका है. आपके बेटे पर अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुई है. बताइए क्या करना है एफआईआर करके मीडिया को दे दें?'
इस पर शख्स ने बेटे से बात करवाने के लिए कहा तो पाकिस्तानी किसी से बात करवाता है, जो कॉल पर रो रहा था. फिर वह कहता है कि अगर आप चाहते हैं कि बेटे पर एफआईआर न हो तो आप कुछ सेवा कर दो. वह कहता है, 'मैं आपको एक कॉन्सटेबल का गूगल पे नंबर दे रहा हूं, उस पर हमारा खर्चा पानी भेज दें और आपके बेटे को छोड़ देता हूं. अभी थाने पर लेकर नहीं गए हैं, अभी चौकी पर हैं.' इसके बाद जब बार-बार से उसके थाने के बारे में पूछते हैं तो वह बात को घुमाने लगता है.
इसके बाद पाकिस्तानी ने कहा कि फोन पे नंबर भेज रहे हैं उस पर 40 हजार रुपये भेज दो. हम चार अधिकारी हैं, एक के लिए 10 हजार के हिसाब से भेज दो. इस पर पिता ने उससे कहा, 'बस 40 हजार. अरे यार 12 लाख के 40 हजार, कम से कम 4 लाख तो लो.' इस पर स्कैमर ने फोन काट दिया. जिस नंबर से कॉल आई थी उसके आगे +92 लगा था, जो पाकिस्तान में इस्तेमाल होता है. वॉटसऐप कॉल पर स्कैमर ने तमिलनाडु के सीनियर आईपीएस अधिकारी सैलेंद्र बाबू की फोटो लगाई थी.
यह भी पढ़ें-
Kanwar Yatra: UP के बाद अब इस राज्य में भी कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा नाम, जारी हुआ फरमान!