नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले एक बार फिर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाक समर्थित गुट प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. पिछले प्रदर्शनों में हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मद्देनजर भारत ने अपनी चिंताएं ब्रिटेन सरकार को बताने के साथ ही आग्रह किया कि उच्चायोग और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस मामले पर अपनी चिंताओं को हमने ब्रिटेन की सरकार को भी बताया है. लिहाजा उम्मीद है कि UK सरकार समुचित कदम उठाएगी ताकि भारत का उच्चायोग और वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.


लंदन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी (गृहमंत्री) प्रीति पटेल से मुलाकात कर सुरक्षा की चिंताओं के बारे में जिक्र भी किया. उच्चायुक्त ने ब्रिटिश मंत्री से चर्चा के दौरान लंदन में गणतंत्र दिवस के मौके पर किए जाने वाले प्रदर्शनों के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजामों पर विस्तार से बात की.


गौरतलब है कि ब्रिटेन में कुछ पाक समर्थित अलगाववादियों ने भारत के गणतंत्र दिवस कार्य्रकमों में बाधा डालने की तैयारी की है. इसके लिए 26 जनवरी 2020 की दोपहर भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनों का एलान किया है. साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडा और संविधान जलाए जाने की भी धमकियां दी गई हैं.


ध्यान रहे कि इससे पहले 2019 में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस फिर 4 सितंबर और फिर 24 अक्टूबर को लंदन में भारत विरोधी प्रदर्शन करवाए गए. इनमें अगस्त व सितंबर के प्रदर्शनों में हिंसा और तोड़फोड़ की गई थी.


ये भी पढ़ें-


नीतीश से जवाब मांग रहे हैं उन्हीं के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ऑफिस से अलग दो वॉर रूम बनवाए, प्रचार की नई रणनीति पर कर रही है काम