पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पाक ने माना हिज़्बुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन है 'ISI का अधिकारी'
दस्तावेज़ में सलाहुद्दीन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस से संबंधित आदेश दिए गए है. 2019 केे इस दस्तावेज में बाकायदा कहा गया है कि सलाउद्दीन ISI का एक बोनाफाइड अधिकारी है और उसकी गाड़ी को बिना वजह न रोका जाए.
![पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पाक ने माना हिज़्बुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन है 'ISI का अधिकारी' pakistan accepts terrorist syed salahuddin is an isi officer ANN पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पाक ने माना हिज़्बुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन है 'ISI का अधिकारी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/16113617/syed-salahuddin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान को भारत की खुफिया एजेंसियों ने आखिरकार दुनिया के सामने पुख्ता सबूत के साथ बेनकाब कर दिया. भारतीय एजेंसियों के हाथ लगे एक दस्तावेज में पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ने माना है कि हिजबुल सरगना, आतंकी सय्यैद सलाउद्दीन ISI का अधिकारी है.
भारतीय एजेंसियों के हाथ लगे एक दस्तावेज़ से इसकी पुष्टि हुई है. दस्तावेज़ में सलाहुद्दीन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस से संबंधित आदेश दिए गए है. 2019 केे इस दस्तावेज में बाकायदा कहा गया है कि सलाउद्दीन ISI का एक बोनाफाइड अधिकारी है और उसकी गाड़ी को बिना वजह न रोका जाए.
भारत में कई आतंकी हमलों के पीछे सलाउद्दीन का हाथ रहा है. - 2016 के पठानकोट हमले के पीछे भी सलाहुद्दीन मास्टरमाइंड था. - अमेरिका भी सलाहुद्दीन को आतंकी घोषित कर चुका है.
भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाई के लिए इसे FATF और तमाम दूसरे अंतराष्ट्रीय एजेंसियों को सौपेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)