(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रास्ता भटक कर पाकिस्तान पहुंचे जवान चंदू चव्हाण की रिहाई की उम्मीद बढ़ी
नई दिल्ली: पाकिस्तान में फंसे भारतीय जवान चंदू चव्हाण की रिहाई की उम्मीद बढ़ गई है. सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने जांच पूरी होने के बाद चंदू चव्हाण को जल्द रिहा करने का भरोसा दिलाया है.
करीब साढ़े तीन महीने से पाकिस्तान के चंगुल में फंसे जवान चंदू चव्हाण की जल्द रिहाई हो जाएगी. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने यह भरोसा दिलाया है.
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा, चंदू के बारे में डीजीएमओ ने पाकिस्तान से बात की है. पाकिस्तान जल्द चंदू चव्हाण को रिहा करेगा. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पाकिस्तान से करीब 15-20 बार बात हो चुकी है.
सुभाष भामरे ने कहा दो दिन पहले हुई बातचीत में पाकिस्तान ने सकारात्मक रुख दिखाया है और कहा है कि जांच पूरी होने पर चंदू को रिहा कर दिया जाएगा. बता दें कि सेना का जवान चंदू चव्हाण सर्जिकल स्ट्राइक के दिन पीओके चला गया था. जिसे बाद में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था.