Pakistan Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे भारत में दीपावली की तरह मनाया गया. इसे देखकर पड़ोसी पाकिस्तान तड़प रहा है. पाकिस्तान ने इसे भारत में बढ़ता हिंदू राष्ट्रवाद बताया है.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. भारत ने इसे दीपावली की तरह सेलिब्रेट किया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस मौके पर 'मातम' पसरा रहा. पाकिस्तान इसे लेकर पूरी तरह बौखला गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को पाकिस्तान ने भारत के लोकतंत्र पर एक कलंक बताया. पाकिस्तान इसे हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति की जीत के तौर पर देख रहा है. भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए पाक ने कहा राम मंदिर का उद्घाटन बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत है.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले 31 वर्षों का घटनाक्रम भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद का संकेत है. 'ये भारतीय मुस्लिमों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेलने के लिए चल रहे प्रयासों की एक महत्वपूर्ण पहल है.
बता दें कि 'पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अभियान चलाए जाते हैं. एक भी नए मंदिर का निर्माण पाकिस्तान में नहीं होता, इसके बावजूद पाकिस्तान ने राम मंदिर पर भारत को ज्ञान देने से बाज नहीं आया.
काशी-मथुरा का पाकिस्तान को सता रहा डर
पाकिस्तान ने आगे कहा, 'एक ध्वस्त मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाया गया. आने वाले समय में यह भारतीय लोकतंत्र पर कलंक बना रहेगा. ' इस दौरान पाकिस्तान के बयान में डर साफ दिखा. उसने कहा, 'वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह समेत मस्जिदों की सूची बढ़ती जा रही है, जो इसी तरह के खतरों का सामना कर रही हैं.
पाकिस्तान ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा के बढ़ते ज्वार ने धार्मिक सद्भाव और क्षेत्रीय शांति के लिए 'गंभीर खतरा' पैदा किया है. बता दें कि पाकिस्तान में लगातार हिंदू बच्चियों का अपहरण और उनके जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहते हैं. ईसाई भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान भारत को धार्मिक घृणा पर ज्ञान दे रहा है.
पाकिस्तान ने दुनिया से भारत में इस्लामी विरासत बचाने की गुहार लगाई
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, घृणास्पद भाषण और घृणा अपराधों का संज्ञान लेने का आह्वान किया. इसके अलावा भारत में इस्लामी विरासत को बचाने में अपनी भूमिका निभाने की गुहार लगाई. अब देखना होगा कि आगे पाकिस्तान राम मंदिर के मुद्दे पर यूएन में किस तरह की बात करेगा.