श्रीनगर: 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साज़िश का ख़ुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान ने अपने लॉन्चिंग पैड को दोबारा सक्रिय कर कर दिया है. इन लॉन्चिंग पैड पर करीब ढाई सौ आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में है. 


जम्मू कश्मीर पुलिस की माने तो लॉन्चिंग पैड्स को ISI ने अलग-अलग आतंकी संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये भी कहा है कि राज्य में खून खराबे को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान ने ग़ज़वात नाम का एक संगठन भी बनाया है.


शक्करगढ़ में है ड्रोन वाली साजिश का कंट्रोल रूम, ISI ने बनाई है हमले की ब्रिगेड
पाकिस्तान पिछले काफी समय से भारत के खिलाफ ड्रोन वाली साजिशको अंजाम दे रहा है. पंजाब और जम्मू कश्मीर में आए दिन पाकिस्तान ड्रोन भेज रहा है. कश्मीर में भारतीय सीमा के करीब शक्करगढ़ इलाके में पाकिस्तान ने आतंक का ड्रोन का कंट्रोल रूम भी तैयार किया है. 


इस बारे में जब abp न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि खुफिय़ा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ISI ने भारत-पाक सीमा के शक्करगढ़ इलाके में ड्रोन कंट्रोल रूम है. इसके अलावा पंजाब सीमा के पास भी कंट्रोल रुम बनाए जाने की आशंका है. भारत में ड्रोन हमले के लिए ISI ने अलग से ब्रिगेड तैयार की है.


आपको याद होगा 27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से धमाका कराया गया था, जिसमें ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद से जम्मू कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान लगातार ड्रोन से आतंक की सप्लाई कर रहा है.


15 अगस्त के दिन भारत में हमले की साजिश कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फ्लाइंग टेरर का नया मॉड्यूल तैयार किया है. जिसका पर्दाफाश अमृतसर में हुई वारदात से हुआ है. अमृतसर में पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन दिखा, ड्रोन से एक बैग को गिराया गया. खबर मिलने पर पुलिस ने पूरे इलाके की छानबीन की. छानबीन में पुलिस को एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ, बैग विस्फोटक और गोला बारूद से भरा हुआ था.


ये भी पढ़ें :-


Kartik Aaryan Net Worth 2021: आलीशान अपार्टमेंट और लक्जरी कारों के मालिक है Kartik Aryan, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति की कीमत


ग्लैमरस अवतार से सबके होश उड़ा रही हैं बालिका वधु Avika Gor, तस्वीरों में देखिए उनके दिलकश अंदाज़