जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया. रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.


रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने केरी सेक्टर में अग्रिम चौकी पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.


सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कर्मी भी हताहत हुए हैं लेकिन इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.


पिछले चार दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 30 अगस्त को भी एक जेसीओ शहीद हो गया था. पाकिस्तान की तरफ से बार-बार कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-
संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोल सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना के चलते पहली बार वर्चुअली होगा सत्र


संसद सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल: TMC ने किया विरोध, कांग्रेस पहले ही स्पीकर को लिख चुकी है चिट्ठी