नई दिल्लीः भारत के दबाव में आखिर पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को लेकर सभी मांगे मान लीं हैं. वाघा, पाकिस्तान की तरफ हुई बैठक में भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की मुलाकात हुई, जहां भारत ने खालिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान को एक डोसियर सौंपा और साफ शब्दों में कहा कि इस गलियारे का भारत विरोधी प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल न हो.


करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दबाव में तीन बड़ी मांगों को मान लिया है-


1. अब यह यात्रा सप्ताह के सातों दिन, 'बिना वीज़ा' के हो सकती है, पहले पाक की ओर से वीज़ा फीस की मांग थी, जबकि भारत यह यात्रा बिना किसी शुल्क के चाहता था. इस बात पर भी सहमति बनी है कि यात्री अकेले भी यात्रा कर सकते हैं और ग्रुप में भी. पैदल यात्रियों के लिए भी यात्रा करना मुमकिन होगा.


2. ज़ीरो पॉइंट रावी नदी पर ऑल वेदर पुल के निर्माण की मांग को भी इस्लामाबाद मानने को मजबूर हुआ, लेकिन पाक ने कहा है कि उसकी तरफ इसके निर्माण में समय लगेगा, वहीं भारत समय रहते इस कॉरिडोर को खोलने के लिए अंतरिम व्यवस्था खुद करेगा.


3. पाकिस्तान यह बात भी मान गया है कि रोज़ाना 5000 यात्री दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन कर सकेंगे. भारतीय पासपोर्ट के साथ ओसीआई कार्ड धारकों के लिए भी यह कॉरिडोर खुला रहेगा.


वहीं भारत ने खालिस्तानी प्रोपगेंडा को लेकर भी चिंता जताई और पाकिस्तान को खालिस्तान समर्थकों पर एक डोसियर भी सौंपा. पाक ने बातचीत से दो दिन पहले गोपाल चावला को पाक एसजीपीसी से बाहर किया था, लेकिन दूसरे खालिस्तानी समर्थक अमीर सिंह को जगह दी है. हालांकि पाक ने भरोसा दिलाया कि उसकी जमीन पाक विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होगी. इसी बीच पाक सूत्रों ने बताया कि अमीर सिंह को भी पाक एसजीपीसी से हटाया जाएगा.


गलियारे को जल्द पूरा करने के लिए दोनों देशों की टेक्निकल टीम दोबारा मिलेगी, और ज़रूरत पड़ने पर अधिकारियों की मुलाकात भारत में होगी.


दिल्ली बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनावों की तैयारी, कार्यक्रम के जरिए दिल्ली सरकार पर बोला हमला-वित्त मंत्री हुईं शामिल


गोवा विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से होगा शुरू


करतारपुर कॉरिडोर: वीजा फ्री एंट्री पर पाकिस्तान राजी, अन्य मसलों पर दिया समर्थन का वादा


देश के करीब 37 फीसदी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं, असम की हालत सबसे खराब

पंजाब: सीएम अमरिंदर से तनातनी के बीच सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, राहुल गांधी को दी जानकारी