जुबान खोलने से पहले शायद अपना इतिहास भूल गए पाक वायुसेना प्रमुख!
नई दिल्ली: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 से पाकिस्तान बुरी तह बौखलाया हुआ है. भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 का जवाब पाक वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने पाकिस्तानी कब्ज़े वाले कश्मीर में मौजूद स्कर्दू एयरबेस से करीब 50 साल पुराने मिराज फाइटर जेट की उड़ान से दिया. सोहेल अमान को मार्च 2015 में पाकिस्तानी एयरफोर्स का चीफ बनाया गया था, वो पाकिस्तान के 21वें वायुसेना प्रमुख हैं
सोहेल अमान ने एलओसी के बेहद करीब मौजूद स्कर्दू एयरबेस से उड़ान भरी, इसके बाद खबर ये भी आयी कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सियाचिन में भारतीय सीमा के बेहद पास उड़ान भरी है. भारतीय वायुसेना ने साफ किया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन नहीं किया है, अगर ऐसा हुआ होता तो इंडियन एयरफोर्स की तरफ से बेहद कड़ा जवाब दिया जाता
पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने भारत को दी गीदड़ भभकी इस उड़ान के बाद कैप में सैनिकों से बाद करते हुए पाक वायुसेना प्रमुख ने भारत को गीदड़ भभकी दी. अपने सौनिकों का मोनबल बढ़ाने के इरादे से पाक वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने कह दिया कि भारत को ऐसा जवाब देंगे कि आने वाली नस्लें याद रखेंगी.
धमकी देने से पहले शायद अपना इतिहास भूल गए पाक वायुसेना प्रमुख पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख शायद ये भूल गए कि भारतीय एयरफोर्स ने कैसे उनके देश को हर बार घुटने टेकने पर मजबूर किया है, 65 की जंग में भारतीय एयरफोर्स ने उनके विमानों और टैंकों को भुट्टे की तरह भूना था. 1971 की बांग्लादेश की लड़ाई में उनके जनरल एके नियाज़ी को ये कहना पड़ा था कि इंडियन एयरफोर्स की वजह से उन्हें 90 हज़ार सैनिकों के साथ सरेंडर करना पड़ा और 99 की करगिल जंग में इसी भारतीय एयरफोर्स ने उनके सैनिकों को बिना खाने और हथियारों के लड़ने पर मजबूर किया था.
आसमान में भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकता पाक ग्लोबल फायर पावर के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है, जबकि पाकिस्तान का नंबर 13वां है. भारत के पास करीब 1724 विमान हैं... वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 973 विमान हैं. इंडियन एयरफोर्स के पास सुखोई – 30, मिराज – 2000, जगुआर और मिग – 29 जैसे आधुनिक विमान हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पास चीनी JF-17 और पुराने पड़ चुके अमेरिकी F-16 और मिराज फाइटर जेट ही हैं.
यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के लिए हमारे पास दो अवॉक्स यानि एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम हैं. इनके ज़रिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के विमान और मिसाइलों का पता लगाया जा सकता है, जबकि अमेरिका से लिए दुनिया के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर सी 17 ग्लोबमास्टर और सी 130 जे की क्षमताओं से भी वो बखूबी वाकिफ है.
भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना भारतीय एयरफोर्स के सामने पाकिस्तानी एयरफोर्स कहीं नहीं टिकती, अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इसके बेड़े में जल्दी ही 36 अत्याधुनिक फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल शामिल होने वाले हैं. अभी भारतीय वायुसेना के पास 242 सुखोई 30 एमकेआई मौजूद हैं, 2020 तक इनकी संख्या 272 हो जाएगी.
भारतीय खेमे में करीब 69 मिग 29 फाइटर जेट हैं, 145 ब्रिटेन में बने जगुआर लड़ाकू विमान हैं. फ्रांस से अपग्रेड किए हुए 50 मिराज विमान भी हैं. भारत में ही बने 100 तेजस फाइटर जेट भी 2019 तक एयरफोर्स में शामिल होने वाले हैं.तेजस मिग 21 की सभी स्क्वाड्रन को रिप्लेस करेंगे जिनकी मौजूदा संख्या करीब 245 है.