पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया
बौखलाए पाकिस्तान ने आज वायु सीमा का उल्लंघन किया और कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए. जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 ने भारत में घुसकर बम गिराया उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी उसे मार गिराया.
![पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया Pakistan Air Force F-16 that violated Indian air space shot down पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/27121024/Untitled-collage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कल भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को तबाह कर दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने आज वायु सीमा का उल्लंघन किया और कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए. जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 ने भारत में घुसकर बम गिराया उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी उसे मार गिराया.
खबरों के मुताबिक पायलट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन पैराशूट को नीचे आते देखा गया है.
भारतीय सेना ने नौशेरा के लाम वैली में पाकिस्तान के इस लड़ाकू विमान को मार गिराया. बता दें कि ये पाकिस्तान का ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में 3 किलोमीटर अंदर तक घुसा था.
जहां पर पाकिस्तानी विमान ने बम गिराए थे उसकी तस्वीरें भी आ गई हैं.
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान का तीन विमान भारत में दाखिल हुआ था. पाकिस्तान की हरकत के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पाकिस्तानी विमान ने कहां गिराया बम
पीटीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराने के बाद वापस लौट गए.
कल भारत ने लिया पुलवामा का बदला
इससे पहले कल सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी. वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बम गिराया था. इस कार्रवाई में 300 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे. जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. ध्यान रहे कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बदले में भारत ने यह कार्रवाई की. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)