Bipin Rawat Death: CDS रावत की मौत पर पाकिस्तान और अमेरिका समेत इन देशों ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा
CDS Bipin Rawat Death: अमेरिकी दूतावास ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में रावत परिवार और तमाम अन्य लोग जिन्होंने अपनी जानें गवाईं हैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
Helicopter Crash Bipin Rawat Death: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के निधन पर पाकिस्तान, भूटान और अमेरिका समेत कई देशों की ओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की गई हैं. बुधवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने जान गंवा दी. इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह घायल हैं उनका इलाज चल रहा है.
पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "भारत में हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य की कीमती ज़िंदगियां गई, जिसपर जनरल नदीम रज़ा, CJCSC और जनरल कमर जावेद बाजवा और COAS ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं."
General Nadeem Raza, CJCSC & General Qamar Javed Bajwa, COAS express condolences on tragic death of #CDS General #BipinRawat, his wife and loss of precious lives in a helicopter crash in India
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 8, 2021
इस हादसे पर यूएस दूतावास की ओर से भी संवेदनाएं प्रकट गई. अमेरिकी दूतावास ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में रावत परिवार और तमाम अन्य लोग जिन्होंने अपनी जानें गवाईं हैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा गया है कि जनरल रावत अमेरिका के दोस्त और पार्टनर थे. उन्होंने ग्रुप कैप्टन के जल्द ठीक होने की भी कामना की.
भूटान के पीएम ने जताया दुख
भूटान के पीएम ने इस हादसे पर सवेंदना प्रकट करते हुए कहा, "भारत में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 कीमती जानें चली गईं. भूटान के लोग और मैं भारत और जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुआएं कर रहे हैं."
Heartaching to learn of helicopter crash in India, claiming 13 precious lives, including the Chief of Defense Staff Gen. Bipin Rawat and wife. People of Bhutan and I offer prayers for India and the bereaved families. May you find strength to see through the tragedy.@PMOIndia
— PM Bhutan (@PMBhutan) December 8, 2021