पाकिस्तान में होने वाला है तख्तापलट, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा बना रहे हैं प्लान
पाकिस्तान के कराची में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कारोबारियों के साथ एक बैठक की. पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की कारोबारियों के साथ ये तीसरी मीटिंग थी.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'मातृभूमि' में आज बात पाकिस्तान की. पाकिस्तान से अब ऐसे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं जो बता रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का तख्तापलट होने वाला है. पाकिस्तानी सेना देश की कमान अपने हाथ में लेने वाली हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो गवाही दे रही हैं कि इमरान खान के तख्तापलट काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
पाकिस्तान के कराची में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कारोबारियों के साथ एक बैठक की. पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की कारोबारियों के साथ ये तीसरी मीटिंग थी. ये तीनों बैठकें कराची, रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालयों में हुई हैं. मीटिंग इतने गुप्त तरीके से हुई कि वहां लिए फैसलों की जानकारी तक बाहर नहीं आ पाई है.
रेडमी नोट 7 प्रो खरीदने का प्लान है तो जरूर पढ़ लीजिए ये खास खबर
बैठक पर सिटी बैंक के पूर्व अधिकारी और बैंकर यूसुफ नजर ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि ये तख्तापलट करने का नरम तरीका है और कुछ नहीं. 10 साल में यह पहला मौका है जब केंद्रीय बजट में सेना का कोटा नहीं बढ़ाया गया. पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से बाजवा की फौज नाराज बताई जा रही है.
बड़ी खबरें: जम्मू से मिले विस्फोटक मामले में खुलासा, कटरा तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
सेना पहले से ही पाकिस्तान में कई तरह के कारोबार चला रही है और इमरान खान सेना की मदद से प्रधानमंत्री बने हैं. कश्मीर के मुद्दे पर इमरान खान हर मोर्चे पर फेल हो चुके हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी दुनिया के किसी देश ने उनका साथ नहीं दिया और इन सबके बीच पाकिस्तान की माली हालत भी बेहद खराब हो चुकी है.
हरियाणा में बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान कर्ज में डूबा हुआ है. पाकिस्तान की विकास दर सिर्फ 2 फीसदी रह गई है. बजट घाटा पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा पहुंच चुका है. मौजूदा हालातों में सेना पाकिस्तान की कमान हाथ में लेते हुए दिख रही है. और अगर ऐसा होता है कि तो ये पहली बार नहीं होगा. पाकिस्तान में पहले भी सेना कई बार सरकार का तख्तापलट करके देश को अपने हाथ में ले चुकी है.