इस्लामाबाद: भारत के एक कदम बढ़ाने पर दो कदम आगे बढ़ाने की बात करने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान और उनकी सेना की कलई खुलती जा रही है. अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने भारत को गीदड़भभकी दी है और कहा कि सरहद पर जो लहू बह चुका है और जो बह रहा है, सभी का हिसाब लेंगे.


बीते हर जंग में पटखनी खाने वाले पाकिस्तान ने भारत से खूनी जंग का एलान किया. पाकिस्तान के डिफेंस डे सेरेमनी में पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला. पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में 6 सितंबर को आयोजित डिफेंन्स डे सेरेमनी (रक्षा दिवस के कार्यक्रम) में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा, "सरहद पर जो लहू बह चुका है और जो बह रहा है, सभी का हिसाब लेंगे. कोई भी खून बर्बाद नहीं जाएगा."


सवालों के घेरे में सिद्धू
आर्मी चीफ के इस ताजा और खूनी बयान के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बाजवा से मुलाकात का मुद्दा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इमरान खान के शपथ ग्रहण में इस्लामाबाद गए सिद्धू बड़ी गर्मजोशी से बाजवा से मिले थे और दावा किया था कि पाक आर्मी चीफ ने उनसे शांति की बात की थी.


आपको बता दें कि बाजवा उस पाकिस्तानी आर्मी का चीफ है जहां इमरान की नई सरकार बनी है. एक तरफ तो इमरान खान भारत से शांति की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके सेना प्रमुख आग उगल रहे हैं.


आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं
बाजवा के बहाने इमरान की भारत की नीति सामने है. वहीं, पीएम मोदी कह चुके हैं कि भारत शांति के रास्ते पर अकेले नहीं चल सकता. पाकिस्तान को भी साथ आना होगा. इससे जुड़े स्टैंड में साफ किया गया है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.


दाऊद के खिलाफ कार्रवाई पर साथ आया अमेरिका
आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान के स्थिति अब और असहज हो गई है क्योंकि कल इसके खिलाफ भारत और अमेरिका एक साथ आ गए. पाकिस्तान जिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी को पनाह देता रहा है उस पर जल्द शिकंजा कस सकता है. कल भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक में दाऊद के खिलाफ कार्रवाई करने पर अमेरिका सहमत हो गया है. वहीं अमेरिका ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान परमाणु बम के मामले में पांचवां बड़ा देश बन सकता है.


देखें वीडियो