नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के मेंढार सेक्टर में नागरिक इलाकों में अंधाधुंध गोलाबारी व गोलीबारी की.
पुलिस ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से सुबह 7.40 बजे गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई. इस बीच एक गोला एक नागरिक मुहम्मद रमजान चौधरी के घर पर जा गिरा."
पुलिस ने बताया, "इस घटना में चौधरी के अलावा, उनकी पत्नी मल्का बी और तीन बेटों की मौत हो गई और उनकी दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं."भारतीय जवान भी इसका दृढ़तापूर्वक और प्रभावी जवाब दे रहे हैं. गोलीबारी अब भी जारी है.
मृतकों की पहचान चौधरी मोहम्मद रमज़ान, 38 वर्षीय मलका बी, 13 वर्षीय फ़ैज़ान, 9 साल के रिज़वान और मेहरीन की रूप की गई है. सूत्रों ने कहा कि जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत
एजेंसी
Updated at:
18 Mar 2018 03:35 PM (IST)
पुलिस ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से सुबह 7.40 बजे गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई. इस बीच एक गोला एक नागरिक मुहम्मद रमजान चौधरी के घर पर जा गिरा. इस घटना में चौधरी के अलावा, उनकी पत्नी मल्का बी और तीन बेटों की मौत हो गई और उनकी दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -