स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- भारत 5 या 500 राफेल लाए हम तैयार हैं
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत पांच या पांच सौ राफेल विमान लाए, इससे पाकिस्तान की सेना को डर नहीं है.
नई दिल्ली: कल भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने राफेल विमान को लेकर कहा है कि भारत पांच राफेल विमान लाए या पांच सौ विमान लाए, पाकिस्तान की सेना को डर नहीं है.
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा, “इस वक्त भारत की डिफेंस में स्पेंडिंग दुनिया में सबसे ज्यादा है. पांच राफेल के सफर को फ्रांस से हिंदुस्तान तक कवर किया गया. बहरहाल पांच आ जाएं, पांच सौ आ जाएं...हम पूरी तरह से तैयार हैं.”
पाकिस्तान सेना ही नहीं इमरान खान की सरकार ने भी भारत से रिश्ते को बिगाड़ने वाला कदम उठाया है. भारत विरोधी बयान देने वाले सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया है. ये पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
पाकिस्तान का 74वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार दिल्ली स्थित उसके उच्चायोग में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी एहतियाती कदमों के साथ मनाया गया. पाकिस्तानी मिशन ने बताया कि सभी आवश्यक मानक प्रक्रिया को अपनाते हुए सीमित प्रतिभागियों के साथ संक्षिप्त समारोह में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
पाकिस्तान के प्रभारी उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने चांसरी लॉन में आयोजित ध्वजारोहण समारोह का नेतृत्व किया. इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़ा गया.
चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले आईटीबीपी के 21 जवानों का नाम वीरता मेडल के लिए सरकार को भेजा गया