Pakistan News: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर राजौरी सेक्टर के सामने सीमा पार अपनी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को एक्टिव कर दिया है. इसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकवादी शामिल हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन्हें एलओसी के पास जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में देखा गया है. पिछले हफ्ते हुए राजौरी एनकाउंटर की जांच में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान ने इन आतंकियों को मुठभेड़ में युद्ध के लिए हथियार दिए थे.
बॉर्डर एक्शन टीमों को पुंछ, राजौरी, मेंढर, कृष्णाघाटी और बिंबर गली सेक्टरों में देखा गया है. सूत्रों ने कहा कि मुजाहिद बटालियन और बैट आतंकवादियों को जंगलों के रास्ते जम्मू सेक्टर में घुसपैठ कराने में मदद कर रहे हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में तीन जगहों पर बैट एक्टिव हैं. पीओके में पीर कलंजर, दोटिला और केजी टॉप के पास के गांवों में आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं.
किन जगहों पर बढ़ा खतरा
सूत्रों ने बताया कि पीओके के लंजोत, निकेल, कोटली और खुइरत्ता से राजौरी और पुंछ सेक्टरों के आसपास भी आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली है. पीओके में कालू और लंजोत में बैट (BAT) से खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कालू लॉन्च पैड जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी सेक्टर के सामने स्थित है.
कैसे काम करती है BAT?
बैट ऑपरेशन में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के जवानों और कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जाती है. इन्हें एलओसी पर हमला करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. बैट को विशेष सेवा समूह (SSG) की तरफ से तैयार किया जाता है. टीमें सावधानीपूर्वक योजना बनाकर पीछे से हमला करती हैं.
ये भी पढ़ें: