पाकिस्तान ने चीन से खरीदा फाइटर जेट, अब J-35 का डेटा हो गया लीक; टेंशन में आ गए शहबाज शरीफ
जे-35 चीन का सबसे अपडेटेड स्टील्थ फाइटर जेट है. पाकिस्तान ने भी चीन से यही फाइटर जेट खरीदा है. अब चीनी खुफिया एजेंसी ने बताया है कि एक इंजीनियर ने जे-35 का डेटा लीक कर दिया है.

Chinese Fighter Jet J-35 Data Leak: भारत के खिलाफ अपनी सेना को तैयार करने में जुटे चीन और पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. शहबाज सरकार ने चीन से 5वीं पीढ़ी के जिस स्टेल्थ फाइटर जेट J-35 को खरीदा था, उसका डेटा ही लीक हो गया. चीन के खुफिया विभाग मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी यानी एमएसएस ने इसकी पुष्टि की है.
चीन ने इसके लिए पूर्व डिफेंस इंजीनियर लियू को विदेशी खुफिया एजेंसी को डेटा लीक करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने चीन से J-35 स्टेल्थ फाइटर जेट की डील की है. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अपने पायलटों को भी ट्रेनिंग लेने के लिए बीजिंग भेज दिया है. फाइटर जेट J-35 का डेटा लीक होने की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ टेंशन में आ गए हैं. यह फाइटर जेट अबतक पाकिस्तानी सेना के बेड़े में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी पहले ही सामने आ गई है.
चीन ने अपने इंजीनियर को सुनाई मौत की सजा
चीनी खुफिया एजेंसी ने अपने बयान में बताया कि लियू की गतिविधियों से देश की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा हुआ. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, जिस इंजीनियर ने ये डेटा लीक किया है, वो चीन के शोध संस्थान में एक असिस्टेंट इंजीनियर था. यह संस्थान डिफेंस टेक्नोलॉजी को लेकर काम करता है. ये भी बताया है कि इंजीनियर इसलिए नाराज था क्योंकि उसका प्रमोशन नहीं हुआ था, जिसके बाद उसने नौकरी भी छोड़ दी थी. बाद में उसने एक इन्वेस्टमेंट फर्म को जॉइन कर लिया. जब उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो उसने चीन के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट के गोपनीय दस्तावेजों को लीक कर दिया. इसके बदल में उसे दूसरे देशों से खूब पैसे भी मिले. जब खुफिया एजेंसी को इसकी भनक लगी तो उसने आरोपी इंजीनियर को पकड़ लिया. बाद में उसे देशद्रोह के आरोप में फांसी दे दी गई.
चीन का सबसे अहम फाइटर जेट है J-35
जे-35 चीन का सबसे अपडेटेड स्टेल्थ फाइटर जेट है. रडार की पकड़ में नहीं आने और दुश्मन पर जोरदार हमला करने के लिए उसे डिजाइन किया गया था. इस ट्विन इंजन स्टेल्थ फाइटर जेट को एक ही पायलट उड़ाता है. 56.9 फीट लंबे और 15.9 फीट ऊंचे फाइटर जेट का टेकऑफ वजन 28 हजार किलोग्राम होता है. इसमें 7200 किलो ईंधन आता है. इसकी अधिकतम गति 1400 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी कॉम्बैट रेंज 1250 किलोमीटर है. रीफ्यूलिंग करने पर यह 2000 किलोमीटर तक जा सकती है. ये हवा से हवा में मार करने वाली, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से टारगेट करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
