जम्मू: आतंकियों की घुसपैठ कराने की मंशा से पाकिस्तान ने शनिवार शाम जम्मू के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. वहीं  भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.


रविवार को जम्मू कश्मीर में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनाव से कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया. पाकिस्तान ने शनिवार शाम करीब 6 बजे जम्मू के पुंछ सेक्टर के बालाकोट में एलओसी पर फायरिंग शुरू की.


जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, पाकिस्तान ने पहले बालाकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की और फिर अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे. एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब उसी की भाषा में दिया. गौरतलब है कि रविवार को जम्मू में जिला विकास परिषद के चुनाव होने हैं और इन चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका से पाकिस्तान लगातार सीमा पर साजिश रच रहा है.


श्री माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, मंदिर परिसर में ठंड बढ़ी