Pakistan Jawaria Khanam: पाकिस्तान से एक दुल्हन जावेरिया खानम भारत अपने पांच साल पुरान प्यार से शादी करने भारत आई हैं. यहां आने के लिए अपने प्यार को पाने के लिए उनको पांच साल का इंतजार करना पड़ा. वह कोलकाता में रहने वाले अपने प्रेमी समीर खान से शादी करने भारत आई हैं.
समीर खान ने कहा, मैंने इनको सबसे पहले अपनी मां के मोबाईल फोन में देखा था और पहली नजर में ही इनसे प्यार हो गया. इसके बाद मैंने इनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. थाईलैंड में दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई लेकिन दोनों के प्यार को अंजाम तक पहुंचने में पांच साल लग गये.
क्या बोली समीर खान की मां?
कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए समीर खान की मां ने कहा, जब मेरी बेटे ने कहा कि वह इस लड़की से शादी करना चाहता है तो मैंने उससे कहा, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है क्योंकि ये गैर मुल्क का मामला है. उन्होंने आगे कहा, फिर हमने दोनों परिवारों के लोगों से मुलाकात की और फिर मुझे बहु नहीं बेटी मिल गई.
जावेरिया खानम ने यहां पर उनसे बात करते हुए कहा कि मुझे यहां बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा, लग ही नहीं रहा कि ये मेरा घर नहीं हैं क्योंकि मैं यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आई हुई हूं लेकिन इस पूरे काम में बड़ा वक्त लग गया है. मैंने अपने पांच साल यहां पर कैसे काटे हैं ये मैं बता नहीं सकता हूं. उन्होंने कहा, मुझे यहां आने में बहुत वक्त लग गया. मैंने मेरे पांच साल कैसे काटे हैं इसके बारे में मैं बिल्कुल भी बता नहीं सकती.
दो बार रिजेक्ट हुआ वीजा
जावेरिया बताती हैं कि भारत के लिए उनका वीजा दो बार रिजेक्ट हुआ. जिस वजह से उनको यहां आने में इतनी देर हुई. उन्होंने तीसरी बार वीजा जारी होने पर खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद अदा किया.