सधी रणनीति से आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर रही भारतीय सेना, अक्टूबर 2020 तक 182 आतंकी मारे गए
अब तक पाकिस्तान की तरफ से 3600 बार LOC पर गोलीबारी 3589 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसके तहत 2020 में अबतक 182 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. जबकि 41 आतंकी पकड़े गए और 3 आतंकियों ने सरेंडर किया है.
भारत के खिलाफ साजिश करने वालों को ये जान लेना चाहिए कि देश ने अपने दुश्मनों की हर साजिश को नाकाम किया है. इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से 3600 बार LOC पर गोलीबारी 3589 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसके तहत 2020 में अबतक 182 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. जबकि 41 आतंकी पकड़े गए और 3 आतंकियों ने सरेंडर किया किया है. वहीं 2019 में 152 आतंकी मारे गए थे, 43 आतंकी पकड़े गए थे और 3 आतंकियों ने सरेंडर किया था. बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कश्मीर में अब भी 223 आतंकी सक्रिय है तो वहीं जम्मू में 69 आतंकी सक्रिय बताए जा रहे हैं.
चुन-चुन कर आतंकियों का किया जा रहा खात्मा
भारत में भितरघात करने वालों कों जवाब देना अब बेहद जरूरी है. ऐसे में देश के दुश्मनों को कश्मीरी युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर जवाब भी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय फौज चुन-चुन कर आतंकियों का घाटी से सफाया कर रही है. वहीं भारतीय सेना की कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत की सीमा में दाखिल होने की पूरी कोशिश भी की थी लेकिन भारतीय सेना ने इन्हे इनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया और इन आतंकियों को ढेर कर दिया.
कश्मीर घाटी में अब तक चार बार हो चुकी घुसपैठ
गौरतलब है कि इस साल कश्मीर घाटी में अब तक सीमा पार से 4 बार आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. जिनमे से 3 बार आतंकियों को सेना ने मार गिराया. वहीं एक बार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. जम्मू में आतंकियों ने 5 बार घुसपैठ की कोशिश की थी जिनमे 2 बार आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया जबकि 3 बार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. साल 2019 में भी पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में 10 बार घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. इस बार भी बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं.
पाक अधिकृत कश्मीर में तैयार किए जाते हैं आतंकी
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि, सीमा पार से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए कहां से आते हैं? तो आपको बता दें कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी तैयार किए जाते हैं. वहां बने लॉन्च पैड में घुसपैठ की साजिश तैयार होती है. पिछले साल इन लॉन्च पैड से 314 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जबकि इस साल 350 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हुए, लेकिन जितनी बार पाकिस्तानी आतंकियों ने साजिश रची. उतनी बार वे भारतीय फौज का निशाना भी बने.
अक्टूबर 2020 तक 182 आतंकी मारे गए
इस साल अक्टूबर तक 182 आतंकी भारतीय सेना के हाथों मारे गए हैं. वहीं पिछले साल 152 आतंकी भारतीय फौज का निशाना बने थे. इस साल अक्टूबर तक 41 आतंकियों को भारतीय सेना ने जिंदा भी पकड़ा जबकि पिछले साल 43 आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया था. इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक 3 आतंकियों ने सरेंडर किया था तो वहीं पिछले साल भी 3 आतंकियों ने सरेंडर किया था. बहरहाल कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन दर ऑपरेशन' ने पाकिस्तान के हौंसले पस्त कर छोड़े हैं, लेकिन पाक तब भी साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि भारतीय सेना की कार्रवाई से आतंकी काफी डरे और सहमे हुए हैं और उनके मददगारों की भी हवाइयां उड़ी हुई है.
सधी हुई रणनीति के तहत कार्रवाई कर रही भारतीय सेना
यहां यह भी बता दें कि पिछले साल जहां सेना के खिलाफ घाटी में 922 बार प्रदर्शन और पत्थरबाजी हुए तो इस साल 10 महीने में ये संख्या घटकर 202 ही रह गई है. ऐसा होने के पीछे कारण यह है कि भारतीय सेना और सुरक्षा बल अब एक सधी हुई रणनीति के तहत आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आतंकियों के मददगारों को भी रास्ते से हटाया जा रहा है। इस साल अबतक 108 आतंकियों के मददगार गिरफ्तार हुए हैं। सुरक्षाबलों ने 11 बार आईईडी हमलो की साजिश को नाकाम किया है. वहीं, सुरक्षाबलों का दावा है कि वो पाकिस्तान की तरफ हो रही हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए है और पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे नवंबर में करेंगे नेपाल का दौरा, 'ऑनरेरी चीफ' के पद पर किए जाएंगे नियुक्त