Guru Nanak Dev Jyanti: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में 6 से 15 नवंबर तक गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. इसलिए भारत के पंजाब के बहुत से सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन सभी को निराशाओं का सामना करना पड़ा. दरअसल पाकिस्तान‌ के अधिकारियों ने ननकाना साहिब जाने के लिए इच्छुक सिख तीर्थयात्रियों के 1496 वीजा में से 586 वीजा रद्द कर दिए हैं. 


1496 वीजा में से केवल 910 वीजा को ही अनुमति


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए 1496 वीजा आवेदन किए थे, जिसमें से केवल 910 को ही अनुमति मिली है. 910 तीर्थ यात्रियों की वीजा वैधता केवल सिर्फ 10 दिनों के लिए ही है. कमेटी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने कहा कि प्रशासन को धार्मिक वीजा रद्द नहीं करने चाहिए. इससे सिख तीर्थयात्री बेहद ही निराश हैं.


'धार्मिक स्थलों के माध्यम से जुड़ सकते हैं दोनों देशों के लोग'


उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों को ऑन अराइवल वीजा की सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए और अटारी वाघा बॉर्डर पर वीजा कार्यालय खुला होना चाहिए. हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब के दर्शन के लिए जो पहले बस चलती थी उसे भी बंद कर दिया गया है. यहां तक कि समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दिया गया है. ऐसा नहीं होना चाहिए. बस को दोबारा शुरू करना चाहिए जैसे कि दिल्ली से लाहौर तक के लिए बस जाती है. हरभजन सिंह ने आगे यह भी कहा कि दोनों देशों के नफरतों के दौर में हम दोनों ही देशों के लोगों को धार्मिक स्थलों के माध्यम से जोड़ना चाहिए.


8 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती मनाई जाएगी 


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने यह भी बताया कि सिख तीर्थयात्री 8 नवंबर को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरु नानक देव की जयंती मनाएंगे. इसके अलावा सभी भारतीय सिख यात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब भी जाएंगे.


यह भी पढ़ें: महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों तक... यहां पढ़ें BJP का पूरा घोषणापत्र