अहमदाबाद: पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी (पीएमएसए) की तरफ से पकड़े गए भारतीय मछुआरों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 65 हो गई क्योंकि उन्होंने कुल 13 नौकाएं जब्त की हैं. यह जानकारी नेशनल फिशरवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने दी.



एनएफएफ ने पहले कहा था कि पीएमएसए ने गुजरात में जखाउ तट के पास अरब सागर में 36 मछुआरों को पकड़ा है और छह नौकाएं जब्त की है. पोरबंदर स्थित एनएफएफ अधिकारी ने कहा कि अरब सागर में नौकायन कर रहे मछुआरों ने गुरुवार को बताया कि कुल 13 नौकाएं जब्त की गई जिसमें 65 मछुआरे सवार थे. कल छह नौकाएं जब्त करने की पुष्टि हुई थी.

एनएफएफ सचिव मनीष लोधरी ने कहा, ‘‘हमें सागर स्थित हमारे मछुआरों से जानकारी मिली है कि 65 मछुआरों के साथ पोरबंदर, ओखा और मंगरोल की कुल 13 नौकाएं कल पीएमएसए की तरफ से पकड़ी गई.’’ उन्होंने कहा कि इनमें से 10 नौकाएं पोरबंदर से, दो ओखा से और एक मंगरोल से रवाना हुई थीं.