गांधीनगर: गुजरात सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि पिछले दो सालों में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुजरात के 747 मछुआरों को पकड़ा है. भरूच से बीजेपी विधायक दुष्यंत पटेल की ओर से प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल के जवाब में गुजरात के मत्स्य पालन मंत्री बाबू बोखरिया ने सदन को सूचित किया कि पिछले दो साल में पड़ोसी देश ने गुजरात के 747 मछुआरों को पकड़ा है.
बोखरिया ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि राज्य सरकार ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा लाइन के पास से पाकिस्तानी समुद्र सुरक्षा एजेंसी द्वारा पकड़े गए इन मछुआरों की रिहाई के लिए 23 बार केंद्र को लिखा है.
मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि पाकिस्तान ने इन दो सालों में 858 मछुआरों को रिहा भी किया है.