पाकिस्तान-चीन ने जम्मू कश्मीर पर जारी किया संयुक्त बयान, भारत ने जताई आपत्ति
जम्मू कश्मीर को लेकर भारत ने पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त बयान को खारिज कर दिया है. भारत ने कहा कि घाटी में जारी स्थिति को लेकर दूसरे देश की पहल स्वीकार्य नहीं है.
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर को लेकर चीन-पाकिस्तान की ओर से जारी संयुक्त बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ती जताई है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी की इस्लामाबाद की यात्रा को लेकर पाकिस्तान-चीन ने जम्मू कश्मीर पर संयुक्त बयान जारी किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मसले को लेकर अपना बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि भारत यथास्थिति को बदलने के लिए किसी दूसरे देश की पहल का पूरे संकल्प के साथ विरोध करता है.
एक सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने कहा, ''चीनी विदेश मंत्री की यात्रा के बाद चीन और पाकिस्तान की ओर से जारी संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के उल्लेख को हम खारिज करते हैं. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.''
उन्होंने कहा, ''दूसरी ओर, भारत ने लगातार चीन एवं पाकिस्तान के तथाकथित चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना पर चिंता व्यक्त की है, जो भारत के क्षेत्र में है और जिस पर 1947 के बाद से पाकिस्तान का अवैध कब्जा है.''
रबीश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर से जुड़े पक्षों को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए.
इमरान खान के पूर्व विधायक बलदेव कुमार भागकर भारत आए, कहा- पाक में अल्पसंख्यकों के हालात ठीक नहीं