जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों की अग्रिम चौकियों और गांवों को रविवार को निशाना बनाया. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है.


एक रक्षा प्रवक्ता ने इस विषय में जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा तीन दिनों के अंदर इस सीमावर्ती जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन का यह तीसरा मामला है. इस घटना में जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.


रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “शाम करीब चार बजे पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के शाहपुर और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से फायरिंग के साथ ही मोर्टार से गोले दागे गए.” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी.


निर्भया गैंगरेप केस: केजरीवाल सरकार ने एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की अनुशंसा की


इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को शाहपुर और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाया था जबकि इससे एक दिन पहले उसने निकटवर्ती बालाकोट सेक्टर के निकट एक घंटे तक छोटे हथियारों से फायरिंग के साथ ही मोर्टार से गोले दागे थे.


हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस: CM केसीआर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा