पाकिस्तान में टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध हटा, अदालत ने लिया फैसला
पाकिस्तान की अदालत ने ‘टिकटॉक’ पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार को वापस ले लिया. अनैतिकता फैलाने के आरोप में अदालत ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अदालत ने वीडियो साझा करने वाले प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार को वापस ले लिया. अदालत ने देश में अनैतिकता फैलाने के आरोप में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था.
सिंध हाई कोर्ट ने नागरिकों द्वारा टिकटॉक के खिलाफ ‘‘अनैतिकता और अश्लीलता’’ फैलाने की शिकायत मिलने पर 28 जून को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) से कहा था कि वह चीनी ऐप को निलंबित कर दे.
अदालत से फैसले की समीक्षा करने और सेवाएं बहाल करने का अनुरोध
प्राधिकरण ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि उसने ऐप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन वह अदालत से फैसले की समीक्षा करने और सेवाएं बहाल करने का अनुरोध करते हैं. अदालत ने प्रतिबंध हटाने की अर्जी स्वीकार करते हुए प्राधिकरण से कहा कि वह अवेदनकर्ता के अनुरोध पर प्रक्रिया तेज करे और पांच जुलाई तक आदेश जारी करे.
सुनवाई सोमवार को होगी
प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने अदालत को आश्वासन दिया कि ‘‘आपत्तिजनक सामग्री’’ हटाने संबंधी अपील पर अदालत द्वारा दी गई बाद की तारीख में फैसला होगा. अदालत इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को करेगी.
यह भी पढ़ें.