Hasan Ali Social Media Post: देश इस समय वैष्‍णो देवी जा रही बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर काफी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर अपना रोष जता चुके हैं. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को पकड़ने को लेकर अभियान चला रही है. इस कड़ी में पाकितान के तेज गेंदबाज़ हसन अली ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है. 


हाल में ही हसन अली ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट ने उन्होंने आतंकी हमले पर अपनी संवेदना जताते हुए लिखा था,'‘ALL Eyes On Vaishno Devi अटैक' मतलब सभी की नज़र अभी वैष्‍णों देवी तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले पर टिकी हुई है. 


भारतीय है हसन अली की पत्नी 


अली ने भारतीय मूल की लड़की से शादी की है. उनका पत्नी का नाम सामिया आरू है. वो मूल रूप से हरियाणा के नूह की रहने वाली हैं. इसके आलावा वो फ्लाइट इंजीनियर भी हैं. दोनों ने कुछ साल पहले लव मैरिज की थी. उनकी एक बेटी भी हैं. 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में हसन पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. 


 






कश्मीर में वैष्णोदेवी जा रही बस पर हुआ था आतंकी हमला


रविवार (9 जून) को आतंकियों ने रियासी में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर पर हमला कर दिया था. इस हमले में  ड्राइवर और कंडक्टर समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी, इसके अलावा 41 लोग घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने बताया था, 'कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने ओपन फायर कर दी थी. इस दौरान ड्राइवर घायल हो गया था और उसका बू से कंट्रोल खो गया था. इस वजह से बस खाई में गिर गई थी. 


यह भी पढ़ें: Doda Terrorist Attack: रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, सेना के बेस पर गोलीबारी, 1 आतंकवादी ढेर


टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं हसन अली


हसन अली को वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में जारी टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की टीम में जगह नहीं मिली है. वो इस समय टी20 ब्‍लास्‍ट 2024 लीग हिस्सा हैं.