पाकिस्तान ने लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस भेजने की मांग की
पाकिस्तान ने की भारत में लॉकडाउन कि वजह से फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने कि मांग, भारत भी कर रहा है पाकिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का प्रबंध.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनज़र लागू किए गए देशव्यापी लाकडाउन 2 के बाद पाकिस्तान ने भारत सरकार से भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस भेजने में मदद कि मांग की है. भारत में फिलहाल करीब 180 पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं, जिनमें से पहले चरण में पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को अपने 41 नागरिकों को वाघा-अटारी बार्डर से वापस भेजने कि गुज़ारिश की है.
भारत सरकार के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार सभी देशों के भारत में फंसे नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का इंतजाम कर रही है और सरकार को ये बात मालूम है कि इस वक्त भारत में पाकिस्तान के 180 नागरिक फंसे हुए हैं.
वहीं, एबीपी न्यूज़ को सरकार के सूत्रों ने ये भी बताया कि भारत भी पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने का प्रबंध कर रहा है. इस वक्त पाकिस्तान में कुल 205 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें 105 छात्र और 100 यात्री हैं.
Lockdown: दिल्ली में मजदूरों के खाने-पीने की क्या व्यवस्था है, इस रिपोर्ट में देखिए
ये भी पढ़ें:
SC में सरकार ने कहा- नर्सों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर बनेगा, किसानों को खेती में दिक्कत नहीं होने देंगे
जानें- कौन है विनय दुबे जिसने बांद्रा में अफवाह फैलाकर हजारों की भीड़ को किया था गुमराह