नई दिल्लीः पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ बोला है. पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले गिलगित में भगवान बुद्ध की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के भारत के आरोपों को गलत बताया है और और उल्टा भारत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान का कहना है कि उसने गिलगित में बौद्ध स्मारकों में बुद्ध की प्रतिमाओं को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है. भारत के दावे गलत हैं जबकि आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस बात पर चिंता जताई थी कि गिलगित में भारतीय बौद्ध स्मारकों में बुद्ध की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

क्या है मामला
दरअसल कल भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहरों की तोड़फोड़ और उन्हें ध्वस्त किए जाने पर गहरी चिंता जताई थी. भारत ने कहा कि प्राचीन सभ्यता से जुड़ी और सांस्कृतिक धरोहरों का ऐसा निरादर अत्यंत निंदनीय है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी गतिविधियों का प्रदर्शन और प्राचीन सभ्यता से जुड़ी और सांस्कृतिक धरोहरों का ऐसा निरादर अत्यंत निंदनीय है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा-
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि ‘‘हमने पाकिस्तान के अवैध और बलपूर्वक कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में स्थित अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहरों की तोड़फोड़, नष्ट करने की रिपोर्टों पर अपनी गंभीर चिंता से पाकिस्तान सरकार को अवगत कराया है.’’ उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि भारत ने अमूल्य पुरातात्विक धरोहरों को बहाल करने और संरक्षण करने के लिये उस क्षेत्र में अपने विशेषज्ञों को जाने की तत्काल अनुमति देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें

सरकार ने तब्‍लीगी जमात से जुड़े 2200 से अधिक विदेशी नागरिकों की भारत यात्रा पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगाया