नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वो अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा. उन्होंने ये भी कहा कि भारत के उच्चायोग को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि पाक के एयर स्पेस के जरिए पीएम मोदी हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे. दरअसल पीएम मोदी को अमेरिका जाने के लिए 21 सितंबर को पाकिस्तान के एयर स्पेस से गुजरना था.
पाक ने साफ कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई जहाज को अपने हवाई रूट से गुजरने की अनुमति नहीं देगा. बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ समय पहले राष्ट्रपति कोविंद को भी अपने एयर स्पेस से गुजरने की मंजूरी नहीं दी थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करना था लेकिन पाक द्वारा मंजूरी न दिए जाने के बाद वो दूसरे रूट से गए थे.
28 अगस्त को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के एक मंत्री ने तो यहां तक कहा था कि पाकिस्तान सरकार भारत के लिए अपना एयर स्पेस पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि जो काम मोदी ने शुरू किया था हम खत्म करेंगे.
पहले भी पाक बंद कर चुका है अपना एयरस्पेस
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था तो पाकिस्तान ने एयर स्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया था. हालांकि बाद में 27 मार्च को पाकिस्तान ने एयर स्पेस खोला. हालांकि जून में पाकिस्तान ने कहा था कि एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के शहर बिश्केक जाने की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देगा.
इस साल पहली बार कब बंद किया था पाक ने अपना एयर स्पेस
इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में कई आतंकवादी शिविरों को खत्म कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने एयर स्पेस को भारत के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें
पूर्वोदय 2019: अमित शाह बोले- राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला स्वीकार, NRC देशभर में लागू होना चाहिए
ई-सिगरेट के उत्पादन-बिक्री पर पूरी तरह से लगा बैन, उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल
अब यूरोपियन यूनियन ने पाकिस्तान को दिया झटका, पोलैंड के सांसद बोले- भारत में आतंकी चांद से नहीं आ रहे