विदेश मंत्रालय ने पाक उप-उच्चायुक्त को समन किया, पुलवामा हमले और लापता पायलट को लेकर मांगा स्पष्टीकरण, सौंपा डोजियर
पाक उप-उच्चायुक्त के सामने विदेश मंत्रालय ने दो अहम मुद्दे उठाए हैं. भारत ने उप-उच्चायुक्त से पुलवामा आतंकी हमले और लापता भारतीय वायुसेना के पायलट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि दूसरा जम्मू कश्मीर में गिरा. पाकिस्तान के इन दावों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया है, ‘’पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के दौरान भारत का एक मिग 21 विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. इसके अलावा लापता पायलट के बारे में अभी कुछ पता नहीं है. पाकिस्तान ने अभी अधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं.’’ वायुसेना के पायलट लापता ध्यान रहे कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी आज पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट लापता हैं.Delhi: Pakistan Deputy High Commissioner Syed Haider Shah at South Block. He had been summoned by Ministry of External Affairs. pic.twitter.com/ZZEb0tAQ8z
— ANI (@ANI) February 27, 2019
तीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए 300 से ज्यादा आतंकी
बता दें कि कल सुबह तड़के पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की थी. ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आंतकी मारे गए थे. इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए. इससे से झल्लाकर पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमला किया था. जैश के आतंकी डार ने विस्फोटक से भरी कार को काफिले से टकरा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस के बाद पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की थी और पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर भारत के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
भारतीय सीमा में पाकिस्तानी विमान के घुसने से लेकर F-16 गिराए जाने तक, एक क्लिक में जानिए- पूरी अपडेट
अरुण जेटली का बड़ा बयान, कहा- अगर अमेरिका एबटाबाद जैसा ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी कर सकता है
भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर बोला चीन- दोनों देशों को सयंम बरतने की जरूरत
राष्ट्र के नाम ABP न्यूज़ की अपील, अफवाहों से रहें सावधान
वीडियो देखें-